Hammer candlestick pattern in Hindi
हमारे ट्रेडर भाइयों का माया शेयर्स (Mayashares.com) में स्वागत है| आज के इस लेख में हम लोग हैमर कैंडलेस्टिक बारे में सीखेंगे |
हैमर कैंडलेस्टिक हमेशा से एक विश्वसनीय कैंडलस्टिक पैटर्न रहा है , जिसे जानने और समझने की इच्छा आमतौर पर सभी को होती हैं
पिछले आर्टिकल में आप लोग सीखे थे इनवर्टेड हैमर के बारे में। अगर आप इनवर्टेड हैमर के बारे में नहीं जानते हैं तो नीचे दिए गए Link पर डायरेक्ट क्लिक करके पढ़ सकते हैं |
Read This – Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi Click Here
हैमर कैंडल क्या होता है ? ( What is Hammer Candle.)
Hammer candlestick pattern in Hindi
हैमर कैंडल एक सिंगल कैंडलेस्टिक पैटर्न है, इसकी उत्पत्ति जापान में हुआ था| हैमर कैंडल जैपनीज कैंडलेस्टिक का ही एक भाग है।
ट्रेडिंग की दुनिया में हैमर कैंडल को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है| हैमर कैंडल एक Bullish Reversal Candle है, जिसका उपयोग सभी ट्रेडर करते हैं।
Hammer candle एक बड़ी अकार वाली कैंडल है|
जिसकी बॉडी तो बहुत छोटी होती है लेकिन लोअर शैडो ( Lower Shadow) उसकी बॉडी से दोगुनी या उससे अधिक होती है, जबकि इसकी अपर शैडो नहीं होती है अगर अपर शैडो होती भी है तो बहुत ही छोटी होती है।
हैमर कैंडल bullish और bearish भी हो सकता है| हैमर कैंडल हमेशा एक डाउनट्रेंड के बाद आता है|
इसका रंग ग्रीन या रेड हो सकता है, अगर हैमर कैंडल एक डाउनट्रेंड के बाद आता है, तो उस कैंडल का रंग का कोई महत्व नहीं होता है। उसे Bullish ही माना जाता है।
हैमर कैंडल एक ट्रेंड रिवर्सल कैंडल है| यह कैंडल दर्शाता है कि मंदी का समय बीत चुका है, और तेजी का दौर आने वाला है|
Maya SharesHammer candlestick pattern in Hindi |
हैमर कैंडल का लोअर शैडो यह बताती है की सेलर ने प्राइस को नीचे खींच कर के ले आए, लेकिन बायर प्राइज को ऊपर खींच कर के ले गया जिससे यह संकेत मिलता है कि सेलर में अब ऊतनी दम नहीं रही की प्राइस को नीचे बंद करवा सकें।
Hammer candle जब एक गिरावट के बाद बनता है तो उसे हम लोग बुलिस हैमर बोलते हैं|
इसमें रंग का कोई महत्व नहीं होता है, जब एक अपट्रेंड के बाद हैमर कैंडल बनता है तो उसे हम लोग हैंगिंग मैन के नाम से जानते हैं, जो कि एक बेयरिश रिवर्सल कैंडल है Hanging Man हमेशा टॉप पर बनता है|
नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं।

जब हैमर की रंग हरा हो तो हम लोग उसे बुलिश हैमर बोल सकते हैं| जबकि हैमर कैंडल की रंग लाल हो तो उसे हम लोग हैंगिंग मैन बोलेंगे|
हैंगिंग मैन की पोजीशन हमेशा टॉप पर होती है जब की बुलिश हैमर हमेशा Bottom पर बनता है |
बुलिश हैमर एक ट्रेंड रिवर्सल कैंडल है। जब भी हैमर आपको कैंडलेस्टिक चार्ट में किसी भी टाइम फ्रेम पर बना है ,तो आप समझ सकते हैं कि यहां से ट्रेंड रिहर्सल होने का बहुत ज्यादा संभावना है |
बहुत बार ऐसा देखा गया है की बुलिश हैमर bottom पर बनाने के बाद भी डाउन साइड का ट्रेंड कंटीन्यूअस जारी रहा है|
ऐसा कभी-कभी होता है जबकि ज्यादा संभावना ट्रेंड रिवर्सल का होता है।
ट्रेडिंग करते समय पर आप अलग-अलग टाइम फ्रेम पे एनालिसिस कर सकते हैं |
कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न में हैमर का प्रयोग कैसे करें?
( How To Use Single Hammer Candlestick Patterns On The Chart. )
ट्रेडर्स जब भी आप लोग ट्रेड करें हायर टाइमफ्रेम का यूज करें | कहने का अर्थ है इन्वेस्टमेंट के लिए आप मंथली, वीकली और डेली टाइम फ्रेम का यूज कर सकते हैं |
जबकि इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए 5 मिनट 15 मिनट और Hourly टाइम फ्रेम का यूज किया जाता है| ट्रेंड को जानने के लिए आप Hourly टाइम फ्रेम का यूज कर सकते हैं|
हैंगिंग मैन या वेयरीश हैमर( What is Hanging Man.)
जब भी कोई शेयर अप ट्रेंड में हो, और किसी रजिस्टेंस पर रेड हैमर बनता है तो ज्यादा संभावना यह है की यहां से ट्रेंड बदल सकता है |

लेकिन ट्रेंड का बदलना तब कंफर्म होता है, जब हैंगिंग मैन या रेड हैमर बनने के बाद वाला कैंडल हैंगिंग मैन के लो को ब्रेक कर दे, तो आप उसमें सेल पोजीशन बना सकते हैं |
जब Share का प्राइस आपके डायरेक्शन में जा रहा हो तो, तब तक पोजीशन नहीं काटना चाहिए जब तक कोई ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न या कैंडल नहीं बन जाता |
बुलिश हैमर कैंडलेस्टिक पैटर्न ( Bullish Hammer Candlestick Pattern .)
कोई भी स्टॉक जब वह डाउनट्रेंड में हो और और एक बुलिश हैमर बनता है तो आप यह समझ सकते हैं की यहां से बायर एंट्री बनाना strat कर दिए हैं|
और यहां से ट्रेड रिवर्स हो सकता है | जबकि बुलिश हैमर बनने के बाद वाला कैंडल बुलिश हो तो आपको buy पोजीशन बनाना चाहिए|
बुलिश हैमर कैंडल का जितना लोअर शैडो लंबा होगा ,
उतना ही ज्यादा संभावना है ट्रेंड बदलने का, और अपर शैडो बिल्कुल ना हो और जो बॉडी की साइज है, बहुत कम हो तो हम लोग को ज्यादा कंफर्मेशन मिलेगा की बाइंग पोजीशन बनाना चाहिए

ट्रेडर्स ऊपर दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं की हैंगिंग मैन एंड बुलिश हैमर कैंडल बिल्कुल एक जैसा दिखाई दे रहा है लेकिन हैंगिंग मैन हमेशा रजिस्टेंस पर बनता है जबकि पुलिस हैमर हमेशा सपोर्ट एरिया में बनता है
बुलिश हैमर को कैसे पहचाने |( How To Identify Bullish Hammer Candlestick .)

जब भी कोई शेयर डाउनट्रेंड में चल रहा हो और किसी सपोर्ट एरिया में बुलिश हैमर कैंडल बनता है,
तो वहां से ट्रेंड रिवर्स होने का ज्यादा संभावना होता है |
ऊपर दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं इस कैंडल का जो बॉडी है छोटी है जबकि लोअर शैडो बॉडी से दोगुना से ज्यादा है|
कभी-कभी ऐसा भी होता है कैंडलेस्टिक चार्ट बटन पर लाल हैमर कैंडल बनता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे आप हैंगिंग मैन समझ ले|
जब भी किसी सपोर्ट एरिया मैं हैमर कैंडल बनता है तो उसे बुलीश ही माना जाता है उस कैंडल पर कलर का कोई प्रभाव नहीं रहता है वह रेड हो या ग्रीन हो |
Hammer candlestick pattern in Hindi

ऊपर दिए गए चार्ट में आप देख सकते हैं कि 4 जनवरी 2022 को Nifty Bank बेयरिश ट्रेड में नीचे आ रहा था उसके बाद एक सपोर्ट जॉन मैं कुछ टाइम के लिए साइइडवेज मे ट्रेड करता है उसके बाद Bottom पर हैमर कैंडल का Formation होने के बाद बहुत ही अच्छा अपट्रेंड का मोमेंटम करता है |
हैमर कैंडल का महत्वपूर्ण बातें |( Important Points Of Hammer Candlestick.)
– हैमर कैंडलेस्टिक एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो कि वेयरीश ट्रेंड से बूलिश ट्रेंड में रिवर्सल आने का संकेत देता है |
-हैमर कैंडलेस्टिक एक डाउनट्रेंड के बाद बनता है|
– हैमर कैंडल का बॉडी बहुत ही छोटी होती है और लोअर शैडो बहुत ही लंबी होती है जबकि अपर शैडो नहीं होती है अगर होती भी है तो बहुत छोटी होती है |
-हैमर कैंडल लोअर प्राइस का अस्वीकृति का प्रतीक देता है
– हैमर कैंडल में लोअर शैडो कम से कम दो गुनी होनी चाहिए । हैमर कैंडल का लोअर शैडो जितना लंबा होता है उतना ही ट्रेंड के बदलने की संभावना बढ़ जाती है।
– हैमर कंडल बन जाने के बाद सेलर सेलिंग करना बंद कर देता है और बायर बाइंग करने के लिए अगले कैंडल का इंतजार करने लगता है, ट्रेंड बदलने की पुष्टि करने के लिए |
– हैमर कैंडल बटन के आसपास बनता है|
– हैमर कैंडल की अपर शैडो नहीं होती हैं अगर होती भी है तो बहुत छोटी होती है|
– हैमर कैंडल एक ट्रेंड रिवर्सल कैंडल है |
– हैमर कैंडल की बॉडी बहुत ही छोटी होती है|
– हैमर एक आकार वाली कैंडल है|
-हैमर कैंडल जब टप पर बनता है तो उसे हम लोग हैंगिंग मैन के नाम से जानते हैं|
-हैंगिंग मैन एक बेयरिश रिवर्सल कैंडल है यह हमेशा रजिस्टेंस पर बनता है इसकी कलर रेड ग्रीन हो सकता है|
निष्कर्ष
हैमर कैंडल बेयरिश ट्रेंड से bullish ट्रेंड मैं चेंज होने का संकेत देता है|लेकिन आपको अगले कैंडल बने का इंतजार करना है,और जब अगला कैंडल बुलिश हैमर कैंडल के ऊपर क्लोजिंग दे देता है तो आप ट्रेड ले सकते हैं|
लेकिन हैमर कैंडल के केवल पुष्टि करके ट्रेड करना घाटे का सौदा हो सकता है इसलिए आपको अन्य टेक्निकल टूल का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे कि MOVING AVERAGE RSI MACD इत्यादि इन सभी इंडिकेटर के हेल्प से आप ट्रेड ले सकते हैं |
हैमर कैंडल के बारे में अगर आपको कोई समस्या है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आप पूछ सकते हैं। और आप अपनी राय मेरे साथ साझा कर सकते हैं|
अगर आपको मार्केट से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मेरे टेलीग्राम पर जॉइन करके जान सकते हैं।
ट्रेडर्स अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |
Read This – Freak Trade Meaning In Hindi
Read This – Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi
Read This – Share Market In Hindi Knowledge
join with us
TELEGRAM |