Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi|
सबसे पहले आप सभी को बता दू की जब एक डाउनट्रेंड के बाद हैमर कैंडल बनता है तो उसे बुलिश हैमर कहां जाता है।
जबकि एक अपट्रेंड के बाद हैमर कैंडल बनता है तो हम लोग उसे हैंगिंग मैन के नाम से जानते हैं।
अगर आप हैमर के बारे में नहीं जानते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से हैमर कैंडल के बारे में जान सकते हैं।
Read This –Hammer candlestick pattern in Hindi

नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं बुलिश हैमर और हैंगिंग मैन को
आज आप लोग इस आर्टिकल में जानेंगे कि हैंगिंग मैन कैंडल क्या है |Hanging man Candlestick Pattern in Hindi. | Hanging Man Candlestick Pattern |How to Use Hanging Man Candlestick Pattern on The Chart | Hanging Man Trend Reversal candle.
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पैटर्न क्या है ?|Hanging Man Candlestick Pattern in Hindi
हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पैटर्न एक के बीयेरिश रिवर्सल कैंडल है| यह कैंडल एक अप ट्रेंड के बाद आने वाली कैंडल है । जिसका लोअर शैडो बॉडी से दोगुनी या उसे अधिक होती है|
हैंगिंगमैन कैंडल का कोई अपर शैडो नहीं होता है अगर होता भी है तो बहुत छोटा होता है |इस candle का बॉडी बहुत छोटा होता है नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं |

ऊपर दिए गए फोटो में आप देख पा रहे होंगे की चार प्रकार की हैमर दी गई है |
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या यह चारों अलग-अलग कैंडल है जी बिल्कुल नहीं हैमर कैंडल और हैंगिंग मैन कैंडल मैं कुछ खास अंतर नहीं है |
हैमर कैंडल हमेशा एक डाउनट्रेंड के बाद आने वाला कैंडल है जबकि हैंगिंग मैन कैंडल हमेशा अप ट्रेंड के बाद आने वाला कैंडल है|
हैंगिंग मैन कैंडल का यही खासियत है कि इस कैंडल का जितना छोटा बॉडी होगा यह कैंडल उतना ही स्ट्रांग मंदी का संकेत देगा |
इस कैंडल का कलर कोई ज्यादा महत्व नहीं रखता है लेकिन अगर रेड कैंडल बनाता है तो ट्रेंड में रिवर्सल होने की संभावनाएं बढ़ जाती है|
हैंगिंग मैन कैंडल को कैसे पहचाने ?
हैंगिंग मैन कैंडल को आप बहुत ही आसानी से पहचान सकते हैं सबसे पहले अगर आप एक ट्रेडर हैं तो आप 5 मिनट या 15 मिनट या 30 मिनट किया 1 hour आप जिस भी टाइम फ्रेम का यूज़ करते हैं उस टाइम फ्रेम पर आपको सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस ड्रॉ करना है|
सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस ड्रॉ करने के बाद रजिस्टेंस लेवल के पास में अगर हैंगिंग मैन कैंडल बनता है तो आपको हैंगिंग कैंडल को पहचाने के लिए आप इन सारी बातों को ध्यान में रख सकते हैं जैसे कि
1.हैंगिंग मैन कैंडल का बॉडी बहुत छोटी होती है|
2.इस कैंडल का अपर शैडो नहीं होती है अगर अपर शैडो होती भी है तो बहुत ही छोटी होती है|
3. हैंगिंग मैन कैंडल का लोअर शैडो बॉडी की दुगनी या उससे अधिक होता है
4. हैंगिंग मैन कैंडल एक अप ट्रेंड के बाद आता है |
5. हैंगिंग मैन कैंडल एक Bearish रिवर्सल कैंडल है |

जैसे कि नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं हैंगिंग मैन कैंडल अप ट्रेंड के बाद आने वाला कैंडल है|
ऊपर दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं की हैंगिंग मैन कैंडल अप ट्रेंड के बाद एक हैंगिंग मैन कैंडल का फार्मेशन हुआ है जिस कैंडल का अप्पर शैडो बिल्कुल नहीं है और लोअर शैडो बॉडी से तीन गुनी से भी ज्यादा है।ऐसे कैंडल को हैंगिंग मैंने कहा जाता है|
हैंगिंग मैन कैंडल के मदद से ट्रेड कैसे करें ?
जब एक अप ट्रेंड के बाद हैमर कैंडल आता है तो उसे हम लोग हैंगिंग मैन कहते हैं | हैंगिंग मैन कैंडल एक वेयर इज सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है यह बताता है कि बाजार की दिशा बदलने वाले हैं कहने का अर्थ है की वायर कमजोर हो रहे हैं और सेलर मजबूत दिख रहे हैं|
हैंगिंग मैन कैंडल बताता है कि बाजार अपनी ऊंचाई पर पहुंच चुका है और यहां से बाजार नीचे जा सकता है हैंगिंग मैन हम लोग तभी बोल सकते हैं जब हैंगिंग मैन कैंडल बनने से पहले का ट्रेंड तेजी का हो|
हैंगिंग मैन कैंडल का अर्थ है की बाजार में बिकवाली का दबाव आ चुका है और अब तेजी का दौर खत्म हो चुका है और मंदी का दौर चालू होने वाला है|
हैंगिंग मैन कैंडल किसी भी रंग का हो सकता है अगर हैमर कैंडल अपना शर्ते पूरा करता है तो रंग का कोई महत्व नहीं होता है जैसे कि हैंगिंग मैन कैंडल बनने से पहले का ट्रेंड तेजी का होना चाहिए जैसे कि नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं|

बाजार एक नई हाई और हायर लोअर फॉर्मेशन करते हुए मार्केट एक अप ट्रेंड में जा रहा था| ऊपर दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं की आप लोग को समझने के लिए ऊपर दिए गए चार्ट में आप देख पा रहे होंगे कि एक ग्रीन हैंगिंग मैन कैंडल को एक सर्कल से घिरा हुआ है उस कैंडल को हम लोग हैंगिंग मैन बोलेंगे क्योंकि यह कैंडल अपनी सभी शर्तें पूरा करता है |
जैसे कि मार्केट अप ट्रेंड में है इसकी लोअर शैडो उसके बॉडी से दोगुनी या उससे ज्यादा है और इस कैंडल में कोई अपर शैडो नहीं है जिस कारण से हम इस कैंडल को हैंगिंग मैन बोल सकते हैं|
तो इससे आप समझ सकते हैं कि सेलर बाजार में एंट्री ले ली है कैंडल में इसके लोअर शैडो यह बताता है कि शेलार आ चुके हैं |
और अब बाजार से बुल्स का कंट्रोल खत्म होने वाला है और सेलर का बाजार पर कंट्रोल आने वाला है|
हैंगिंग मैन के मदद से किसी शेयर को कैसे सेल करते हैं ?
जो ट्रेडर थोड़ा रिस्क लेने वाले होते हैं वो ट्रेडर हैंगिंग मैन कैंडल के बनने के दिन ही क्लोजिंग के आसपास अपना ट्रेड शार्ट कर सकते हैं|
ऊपर दिए गए आप चैट में देख रहे होंगे कि जो ट्रेडर थोड़ा सा रिस्क से बचते हैं वह अगले दिन के कैंडल के कंफर्मेशन के साथ वह शार्ट पोजीशन बना सकते हैं |
ऊपर दिए गए चार्ट में आप लोग देख रहे होंगे की जिस दिन हैमर कैंडल बना है उसके अगले दिन का कैंडल उसके लो को ब्रेक नहीं कर पाया है जिस कारण से जो ट्रेडर थोड़ा रिक्स से बचते हैं वह ट्रेडर अगले दिन के यानी थर्ड कैंडल के क्लोजिंग के बाद वह अपना पोजीशन बना सकते हैं|
हैंगिंग मैन कैंडल मे स्टॉपलॉस कहां लगाएं ?
हैंगिंग मैन कैंडल कंफर्मेशन से अगर आप ट्रेड लेते हैं तो आपका स्टॉप लॉस हैंगिंग मैन कैंडल के ऊपर में होगा|
सिर्फ हैंगिंग मैन कैंडल के कंफर्मेशन से ट्रेड लेना घाटे का सौदा हो सकता है इसलिए आप और भी टेक्निकल टूल का इस्तेमाल करके तेल ले सकते हैं जैसे कि moving average RSI , MACD etc ट्रेड लेते समय आप चार्ट का भी कन्फर्मेशन ले सकते हैं आप अलग-अलग टाइम फ्रेम पर भी कैंडलेस्टिक पेटर्न को एनालिसिस कर सकते हैं |
इस आर्टिकल के कुछ महत्वपूर्ण बातें |
– hanging man candlestick एक जापानी सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है|
– हैंगिंग मैन एक ट्रेंड रिवर्सल सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है|
-हैंगिंग मैन कैंडल का बॉडी बहुत ही छोटी होती है|
– हैंगिंग मैन कैंडल का लोअर शैडो बॉडी से दोगुनी या उससे ज्यादा होती है|
– हैंगिंग मैन कैंडल का अप्पर शैडो नहीं होता है अगर होता भी है तो बहुत छोटा है|
– हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पैटर्न एक बेयरिश कैंडलेस्टिक पैटर्न है |
-हैंगिंग मैन एक के अप ट्रेंड के बाद आने वाला कैंडल है|
– हैंगिंग मैन कैंडल के लो ब्रेक होने के बाद शार्ट पोजीशन बनाना चाहिए|
– स्टॉप लॉस हैंगिंग मैन कैंडल के ऊपर में होना चाहिए|
ट्रेडर्स आज लोग जाने हैंगिंग मैन कैंडल के बारे में | मैं आशा करता हूं की हैंगिंग मैन कैंडल का आर्टिकल पढ़कर के आपको बहुत अच्छा लगा होगा | अगर हैंगिंग मैन कैंडल से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है |तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं, अगर आपके पास कोई सुझाव भी है ,तो आप नीचे गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अपना सुझाव जरूर हमारे साथ शेयर कर सकते है| ट्रेडर्स मैं आशा करता हूं की यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करेंगे और हैंगिंग मैन कैंडल के बारे में उन्हें भी बताएंगे|
join with us
TELEGRAM |
Pingback: Dragonfly doji candlestick pattern in Hindi - Maya Shares