Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick in Hindi
ट्रेडर्स आज हम लोग जानेंगे Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick in Hindi क्या है| पिछले आर्टिकल में हम लोग जाने थे इनवर्टेड हैमर को।
तो स्वागत है आपका एक बार फिर से माया शेयर (Maya Shares) में। आइए सीखते हैं Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick in Hindi को|
आपके मन में जितने भी प्रश्न है शूटिंग स्टार (Shooting Star Candlestick) और इनवर्टेड हैमर ( Inverted Hammer) को लेकर वे सभी हल हो जाएंगे।
अगर फिर भी आपके मन में कोई संदेह रह जाता है शूटिंग स्टार और इनवर्टेड हैमर को लेकर तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आप कमेंट करके बताइएगा जरूर।
शूटिंग स्टार और इनवर्टेड हैमर का आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा।
Bullish And Bearish Engulfing Candlestick Pattern In Hindi
शूटिंग स्टार क्या है ?(what is shooting star)
Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick in Hindi

Marubozu Candlestick Pattern In Hindi.
शूटिंग स्टार एक बेयरिश (bearish) जापानी कैंडलेस्टिक पैटर्न है। जब इसका निर्माण चार्ट में टॉप पर होता है यह ज्यादा प्रभावी होती है।
इसका निर्माण चार्ट के मध्य में या बॉटम पर भी या सपोर्ट एरिया में हो सकता है।
शूटिंग स्टार का रियल बॉडी बहुत ही छोटी होती हैं अपर शैडो बहुत ही लंबी। जो कि कैंडलेस्टिक चार्ट में हमेशा टप पर बनता है।
जब भी शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक चार्ट पैटर्न में टॉप पर बनता है, तो कोई भी शेयर या इंडेक्स में Reversal होने का ज्यादा संभावनाएं होती है।
इसीलिए इसे मंदी का कैंडल माना जाता है।
Shooting star बेयरिश रिवर्सल कैंडल है।
यह कार्य तब करता है जब कैंडलेस्टिक चार्ट पैटर्न में रेजिस्टेंस पर बनता है।
शूटिंग स्टार किस प्रकार का कैंडल है?
शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न का बेयरिश कैंडल है हमेशा रेजिस्टेंस पर बनता है।
शूटिंग स्टार वेयरिश रिवर्सल कैडल है जिसका अपर शैडो बहुत ही लंबा होता है जबकि लोअर शैडो नहीं होता है। लोअर शैडो अगर हो भी तो बहुत ही छोटा हो।
शूटिंग स्टार के रंग
(Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick in Hindi)

शूटिंग स्टार का रंग रेड या ग्रीन हो सकता है शूटिंग स्टार में कलर का कोई ज्यादा महत्व नहीं होता है। लेकिन अगर शूटिंग स्टार का रंग रेड रहता है तो अच्छा माना जाता है।
जापानी कैंडलेस्टिक एंड चार्टिंग टेक्निक की अपनी किताब में स्टीव निशन बताते हैं,जापानी कैंडलेस्टिक चार्ट में शूटिंग स्टार को रजिस्टेंस पे बनना बहुत ही खतरनाक माना जाता है।
अगर आप यह किताब चाहते हैं तो टेलीग्राम लिंक पर ज्वाइन कीजिए हम लोग इसका पीडीएफ वर्जन आपको उपलब्ध करा देंगे।
टेलीग्राम का लिंक नीचे दिया हुआ है, अवश्य से ज्वाइन करें।
जब भी शूटिंग स्टार को रजिस्टेंस पर बनते देखा जाता है, तो इसका यह संकेत है कि यहां विकवाल हावी हो रहे हैं और यहां से मार्केट के ट्रेंड बदल सकता है।
शूटिंग स्टार कैंडल तब अच्छा माना जाता है जब शेयर बाजार लगतार एक अपट्रेंड में चल रहा हो और रजिस्टेंस के पास शूटिंग स्टार कैंडल बना हो। तो आप समझ सकते हैं की यहां से बिकवाली हो सकता है।
Gravestone Doji Candlestick In Hindi (Step By Step)
Shooting star Banta kyu hai ? (शूटिंग स्टार क्यों बनता है ? )
बाजार में तेजी के दौर में किसी भी शेयर का या इन्डेक्स का प्राइस बढ़ता है। एक नए स्तर को छूता है।
यहां पर बाजार में sellers आते हैं। यह बेचना शुरू करते हैं और उस कैंडल का क्लोजिंग उसके ओपन या खुलने के आसपास कर देते हैं।
जब कैंडल का ओपन और क्लोज काफी नजदीक होता है परंतु इसका हाई प्राइस काफी दूर होता है तो शूटिंग स्टार कैंडल का निर्माण होता है।
जब मार्केट एक अप ट्रेंड में जा रहा होता है और लगातार दो या तीन सेशन के बाद एक न्यू रजिस्टेंस बनता है ।
जिस दिन शूटिंग स्टार बनता है उस दिन शेयर बाजार एक नया रजिस्टेंस बनाता है और वहां विकवाल हावी हो जाते हैं।
विकवाल के हावी होने के कारण बाजार एक नया लो बनाकर क्लोज हो जाता है जहां कैंडल का रंग रेड हो बन जाता है।
अगर पिछले मार्केट सेशन कैंडल के क्लोजिंग प्राइस से ऊपर बंद होता है तो शूटिंग स्टार का रंग ग्रीन होता है।
जबकि पिछले सेशन के कैंडल के क्लोजिंग प्राइस नीचे बंद होता है तो शूटिंग स्टार का रंग रेड हो जाता है। ccccccccccccccccccccc
शूटिंग स्टार को कैसे पहचाने?(Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick in Hindi)
शूटिंग स्टार को पहचानने के लिए उसके अपर शैडो उसकी रियल बॉडी की दोगुनी या उससे अधिक होनी चाहिए।
शूटिंग स्टार कैंडल की जितनी अपर शैडो लंबी होती है उतना ही अच्छा कंफर्मेशन माना जाता है।
शूटिंग स्टार बनने के बाद ट्रेडर या इन्वेस्टर के दिमाग में यह बातें आती हैं की या तो यहां प्रॉफिट बुकिंग होगा या सेलर्स आ जाएंगे।
और यहां कुछ दिनों तक इसी ट्रेड में यानी बेयरिश ट्रेंड में बाजार जा सकता है।
रिटेलर ट्रेडर या इन्वेस्टर को पता होना चाहिए की शूटिंग स्टार के बाद बनने वाली कैंडल सही कंफर्मेशन दे रहा है या नहीं |
शूटिंग स्टार का बनना तब सही माना जाता है जब शूटिंग स्टार बनने के बाद वाली कैंडल शूटिंग स्टार के हाई को ब्रेक नहीं करता है।
और उसके क्लोजिंग प्राइस से नीचे खुलता है। पिछले मार्केट से संघ के क्लोजिंग प्राइस के नीचे से अगर खुलता है तो उस शूटिंग स्टार कैंडल को एक रिवर्सल शूटिंग स्टार माना जा सकता है और उस कंफर्मेशन के साथ उसमें बिकवाली करने के अपॉर्चुनिटी को फाइंड किया जा सकता है|
शूटिंग स्टार यह दर्शाता है कि अब खरीदारी का समय बीत चुका है और बिकवाली करने का समय आ चुका है |
Dragonfly Doji Candlestick Pattern In Hindi
शूटिंग स्टार का प्रयोग कर के ट्रेड कैसे करें ?(Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick in Hindi)
शूटिंग स्टार का प्रयोग हम लोग अलग-अलग टाइमफ्रेम पर करते हैं।
जैसे कि इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए बहुत से ट्रेडर 5 मिनट और 15 मिनट टाइम फ्रेम का यूज़ करते हैं ।
जबकि कुछ ट्रेडर एक घंटे का टाइम फ्रेम भी यूज़ करते हैं। ज्यादा ट्रेडर्स का कहना है की इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 5 मिनट टाइम फ्रेम बहुत ही अच्छा माना जाता है।

उपर दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं की 5 minute टाइम फ्रेम चार्ट को सेट किया गया है।जो कि इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए 5 मिनट चार्ट टाइम फ्रेम को बेहतर माना गया है। आप अपने अनुसार अलग-अलग टाइमफ्रेम चार्टका एनालिसिस करके ट्रेड ले सकते हैं |
शूटिंग स्टार के हेल्प से किसी शेयर को सेल करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें |
- सबसे पहले आपको सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस ड्रॉ करना होगा |
- ट्रेड लेने से पहले आप अपने रिस्क को समझ ले |
- अगर आप इंट्राडे कर रहे हैं तो आप 5 मिनट या 15 मिनट टाइम फ्रेम का यूज कर सकते हैं |
- मार्केट शेसन में यह पता करें की रजिस्टेंस एरिया आज का क्या हो सकता है|
- रजिस्टेंस ब्रेक होने के बाद जल्दी बाजी नहीं करें और वेट करें कैंडल क्लोजिंग होने का |
- कैंडल क्लोज होने के बाद अगर उसके अगले कैंडल शूटिंग स्टार कैंडल के क्लोजिंग के नीचे खुलता है तो उस कैंडल के क्लोजिंग के बाद हम लोग ट्रेड बना सकते हैं |
- विदाउट स्टॉप लॉस ट्रेड नहीं करें |
- stop-loss शूटिंग स्टार कैंडल के ऊपर लगाएं |
ट्रेडर्स आप axis बैंक के कैंडलेस्टिक चार्ट में देख सकते हैं कि कैसे रिवर्सल आया है।
LOVE TO READ-Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi
इनवर्टेड हैमर क्या है ? ( What is Inverted Hammer?)
इनवर्टेड हैमर एक रिवर्सल कैंडल है जो मंदी के बाद बनता है|
यह लाल रंग या हरे रंग का हो सकता है|
रंग का कोई ज्यादा महत्व नहीं है|
जब इनवर्टेड हैमर का निर्माण सपोर्ट एरिया में होता है तो रिवर्सल होने की संभावना ज्यादा होती है|
यह छोटी कैंडलेस्टिक का पैटर्न है|
इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक चार्ट में कहां बनता है ?
जब बाजार में लगातार मंदी का दौर जारी रहता है और अचानक से खरीदार आते हैं तो प्राइस ऊपर की तरफ movement करने लगता है।
परंतु बिक वालों के अधिक दबाव के कारण किसी भी शेयर का प्राइस ऊपर जाता तो है परंतु उसकी क्लोजिंग उसके ओपनिंग के आस पास हो जाता है।
ऐसी स्थिति में इनवर्टेड हैमर का निर्माण होता है। इसका निर्माण आमतौर पर आपको वहां देखने को मिलेगा जहां बायर और सेलर के बीच संघर्ष होगा।
ऐसा अक्सर सपोर्ट एरिया में देखने को मिलेगा। इस तरह के कैंडल के बनने से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि बाजार के रुख में बदलाव आ सकता है।
क्योंकि बाजार में खरीदार आ रहे हैं। जब किसी भी शेयर का प्राइस इस इनवर्टेड हैमर कैंडल से ऊपर बंद होने में सफल होता है तो बाजार में एक रिवर्सल देखने को मिलता है।
Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi |
INVERTED HAMMER को कैसे पहचाने ?
इनवर्टेड हैमर को पहचाना बहुत ही आसान है|
यह उल्टी हथौड़ी के समान होता है जिस तरह से हथौड़े का मोटा वाला लोहे का भाग नीचे होता है, उसी तरह इनवर्टेड हैमर में इसका बॉडी नीचे की तरफ होता है तथा इसका शैडो ऊपर की तरफ होता है। इसमें कोई भी लोअर शैडो नहीं होता है अगर होता भी है तो बहुत छोटा
जिस किसी भी कैंडल का ओपन और क्लोज प्राइस आस पास होता है तब रियल बॉडी छोटी बनती है।
ऐसे में आप जब इनवर्टेड हैमर को देखेंगे तो पाएंगे कि इनवर्टेड हैमर का रियल बॉडी बहुत छोटा है और इसकी अपर शैडो लंबी है|
इनवर्टेड हैमर का अपर शैडो यह दिखाता है कि Buyers प्राइस को ऊपर तरफ ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और सेलर्स (Sellers) प्राइस Down ले जाने की कोशिश कर रहा है|
लेकिन सेलर प्राइस को नीचे बंद नहीं करवा पाते हैं|
CMS info system share target 2022
Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick in Hindi |
इनवर्टेड हैमर को ट्रेड कैसे करें? How to trade inverted hammer?
कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान रखें और एक अच्छे कंर्मेशन के बाद अगर आप बाजार में एंट्री लेते हैं तो मुनाफा होने के संभावना बढ़ जाते हैं
इनवर्टेड हैमर कैंडल का निर्माण सपोर्ट एरिया में होना चाहिए सपोर्ट एरिया पहचानने के लिए चार्ट के पिछले इतिहास को देखें सपोर्ट एरिया की पहचान कर ले और उसे ड्रॉ कर ले
इनवर्टेड हैमर के बाद बने हुए कैंडल का ओपन इनवर्टेड हैमर के ऊपर या उसके पास होना चाहिए तथा इसकी क्लोजिंग इनवर्टेड हैमर के ऊपर होना चाहिए।
अपने सेटअप के साथ इनवर्टेड हैमर का प्रयोग करें यह बेहतर रिजल्ट देगा।आपका सेटअप आपका अनुभव हो सकता है।

|

ट्रेडर्स आप निफ़्टी बैंक के कैंडलेस्टिक चार्ट में देख सकते हैं कि कैसे रिवर्सल आया है।
निष्कर्ष-
अगर आप निवेशक हैं तो आप Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick in Hindi को बड़े टाइम फ्रेम पर देखने की कोशिश करें। क्योंकि अगर आपका निवेश लंबे समय के लिए है तो Shooting Star And Inverted Hammer Candlestick बड़े टाइम टाइम पर अच्छा संकेत देता है।
अगर आप ट्रेडर हैं तो आप छोटे टाइम टाइम पर भी इसका एनालिसिस कर सकते हैं।
बाजार में उतार और चढ़ाव कई चीजों पर निर्भर करता है ऐसे में सिर्फ Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick in Hindi करना खतरनाक हो सकता है।
जब भी आप Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick in Hindi का इस्तेमाल करें तो और संकेतों का उपयोग कर के ही करें।
अगर आपकोShooting Star And Inverted Hammer Candlestickसे संबंधित किसी भी प्रकार के संदेह है या ट्रेड संबंधी कोई विचार है तो आप कमेंट बॉक्स में बताएं।
आप हमारे यूट्यूब चैनल माया शेयर्स (Maya shares) पर भी जाकर अपने संदेह को क्लियर कर सकते हैं।
Join us on telegram-Click Here
Join us on YouTube-Click Here
Join us on Facebook-Click Here
FAQ
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”इनवर्टेड हैमर क्या है ? ( What is Inverted Hammer?)” answer-0=”इनवर्टेड हैमर एक रिवर्सल कैंडल है जो मंदी के बाद बनता है| यह लाल रंग या हरे रंग का हो सकता है| रंग का कोई ज्यादा महत्व नहीं है| जब इनवर्टेड हैमर का निर्माण सपोर्ट एरिया में होता है तो रिवर्सल होने की संभावना ज्यादा होती है| यह छोटी कैंडलेस्टिक का पैटर्न है|” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=” इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक चार्ट में कहां बनता है ?” answer-1=”जब बाजार में लगातार मंदी का दौर जारी रहता है और अचानक से खरीदार आते हैं तो प्राइस ऊपर की तरफ movement करने लगता है। परंतु बिक वालों के अधिक दबाव के कारण किसी भी शेयर का प्राइस ऊपर जाता तो है परंतु उसकी क्लोजिंग उसके ओपनिंग के आस पास हो जाता है। ऐसी स्थिति में इनवर्टेड हैमर का निर्माण होता है। इसका निर्माण आमतौर पर आपको वहां देखने को मिलेगा जहां बायर और सेलर के बीच संघर्ष होगा।” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”INVERTED HAMMER को कैसे पहचाने ?” answer-2=”इनवर्टेड हैमर को पहचाना बहुत ही आसान है| यह उल्टी हथौड़ी के समान होता है जिस तरह से हथौड़े का मोटा वाला लोहे का भाग नीचे होता है, उसी तरह इनवर्टेड हैमर में इसका बॉडी नीचे की तरफ होता है तथा इसका शैडो ऊपर की तरफ होता है। इसमें कोई भी लोअर शैडो नहीं होता है अगर होता भी है तो बहुत छोटा” image-2=”” headline-3=”h2″ question-3=”इनवर्टेड हैमर को ट्रेड कैसे करें? How to trade inverted hammer?” answer-3=”कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान रखें और एक अच्छे कंर्मेशन के बाद अगर आप बाजार में एंट्री लेते हैं तो मुनाफा होने के संभावना बढ़ जाते हैं इनवर्टेड हैमर कैंडल का निर्माण सपोर्ट एरिया में होना चाहिए सपोर्ट एरिया पहचानने के लिए चार्ट के पिछले इतिहास को देखें सपोर्ट एरिया की पहचान कर ले और उसे ड्रॉ कर ले इनवर्टेड हैमर के बाद बने हुए कैंडल का ओपन इनवर्टेड हैमर के ऊपर या उसके पास होना चाहिए तथा इसकी क्लोजिंग इनवर्टेड हैमर के ऊपर होना चाहिए।” image-3=”” headline-4=”h2″ question-4=”शूटिंग स्टार क्या है ?(what is shooting star)” answer-4=”शूटिंग स्टार एक बेयरिश (bearish) जापानी कैंडलेस्टिक पैटर्न है। जब इसका निर्माण चार्ट में टॉप पर होता है यह ज्यादा प्रभावी होती है। इसका निर्माण चार्ट के मध्य में या बॉटम पर भी या सपोर्ट एरिया में हो सकता है। शूटिंग स्टार का रियल बॉडी बहुत ही छोटी होती हैं अपर शैडो बहुत ही लंबी।” image-4=”” headline-5=”h2″ question-5=”शूटिंग स्टार किस प्रकार का कैंडल है?” answer-5=”शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न का बेयरिश कैंडल है हमेशा रेजिस्टेंस पर बनता है।” image-5=”” headline-6=”h2″ question-6=”Shooting star Banta kyu hai ? (शूटिंग स्टार क्यों बनता है ? )” answer-6=”बाजार में तेजी के दौर में किसी भी शेयर का या इन्डेक्स का प्राइस बढ़ता है। एक नए स्तर को छूता है। यहां पर बाजार में sellers आते हैं। यह बेचना शुरू करते हैं और उस कैंडल का क्लोजिंग उसके ओपन या खुलने के आसपास कर देते हैं। जब कैंडल का ओपन और क्लोज काफी नजदीक होता है परंतु इसका हाई प्राइस काफी दूर होता है तो शूटिंग स्टार कैंडल का निर्माण होता है।” image-6=”” count=”7″ html=”true” css_class=””]
Download-Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi pdf
Disclaimers for maya shares
All the information on this website – mayashares.com – is published in good faith and for general information purpose only. maya shares does not make any warranties about the completeness, reliability and accuracy of this information. Any action you take upon the information you find on this website (maya shares), is strictly at your own risk. maya shares will not be liable for any losses and/or damages in connection with the use of our website.