Floating Telegram Icon Telegram Icon
IRM ENERGY IPO

irm energy ipo in hindi

Introduction

irm energy ipo in hindi

IRM ENERGY का आईपीओ 18 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है आईआरएम एनर्जी कंपनी इस ऑफर के जरिए 545.4 करोड़ रूपया जुटाना चाहती है एंकर निवेशकों के लिए यह ऑफर 17 अक्टूबर को खुल गया हैं

निवेशकों को आईपीओ में अप्लाई करने के लिए 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक निवेश करने का मौका है|

गुजरात स्थित सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 480 से 505 रुपए प्रति शेयर तय किया है|

IRM ENERGY आईपीओ के तहत 1.08 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे| इस कंपनी के आईपीओ में किसी भी तरह का ऑफर फॉर(OFS)सेल के तहत कोई भी बिक्री नहीं की जाएगी|

irm energy ipo in hindi

कोई भी निवेशक कम से कम 29 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीप्ल में बोली लगा सकता है|

आईआरएम एनर्जी कंपनी के आईपीओ में खुदरा निवेशकों को कम से कम इस कंपनी में 13920 का निवेश करना होगा|

आईआरएम एनर्जी कंपनी का कॉपर प्राइस बैंड पर इस आईपीओ का राशि बढ़ाकर 14645 हो जाएगी|

irm energy ipo details

IPU date18 October 2023 to 20 October 2023
listing date……..
face value₹ 10 per Share
prize band₹480 to ₹505 per share
lord size29 shares
total issue size10,800,000 shares (aggregating up to 545.40 crore)
fresh issue10,800,000 shares (aggregating up to 545.40 crore)
Employee discount₹48 per share
Issue typebook built issue IPO
listing atNSE or BSE
share holding pre Issue 30, 259,677
share holding post issue41,059,677

irm energy ipo date

IRM ENERGY IPO open dateWednesday , October 18,2023
IRM ENERGY IPO CLOSING DATEFriday 20 October 2023
basis of allotment dateFriday 27 October 2023
initiation of refundFriday 27 October 2023
credit of share to your demat accountMonday 30 October 2023
irm energy IPo listing dateTuesday 31 october 2023

irm energy ipo lot size

नीचे दिए गए टेबल में आप लोग लौट साइज देख सकते हैं

applicationLotssharesamount
retail investor minimum129₹14645
13377₹190,385
14406₹205,030
681972₹995,860
692001₹1,010,505
irm energy ipo

irm energy company details

आईआरएम एनर्जी लिमिटेड कंपनी एक अग्रणी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है यह कंपनी गुजरात के पंजाब राज्य में फतेहगढ़ साहिब और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव और गुजरात राज्य में देव और गिर सोमनाथ में यह कंपनी गैस का वितरण करती है|

irm services

IRM ENERGY कंपनी कंपनी मोटर वाहन में उपयोग के लिए सीएनजी और घरेलू घरों के साथ-साथ कमर्शियल और इंडस्ट्रियल यूनिट्स में उपयोग के लिए पीएनजी डिस्ट्रीब्यूशन करती है आईआरएम एनर्जी के कंपीटीटर्स में गुजरात गैस इंद्रप्रस्थ गैस महानगर गैस और अदानी टोटल गैस शामिल है।

कमजोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के कारण सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का नेट प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2023 में 50 फ़ीसदी से अधिक गिरकर 63.5 करोड़ रूपया हो गया है जो फाइनेंशियल ईयर 2022 में 128 करोड़ रूपया था

नेचुरल गैस के स्टॉक इन ट्रेड की खरीद की लागत मार्च 2022 को समाप्त वर्ष में 249.2 करोड रुपए से बढ़कर फाइनेंशियल ईयर 2023 में 779.5 करोड रुपए हो गई।

इसी अवधि में ऑपरेशन से राजस्व 546.01 करोड रुपए से 90 फ़ीसदी बढ़कर 1039 करोड़ रूपया हो गया

कंपनी ने तमिलनाडु के नामकल और तिरुचिरापल्ली में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के डेवलपमेंट के लिए 307. 26 करोड रुपए खर्च करने की योजना बनाई है।

irm energy ipo gmp

पहले हम लोग जान लेते हैं कि GMP का फुल फॉर्म क्या होता है?

GMP का फुल फॉर्म का फुल फॉर्म ग्रे मार्केट प्रीमियम होता है

आज की बात करें तो आईआरएम एनर्जी जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज ₹70 प्रति शेयर है।

यह इंगित करता है कि बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार आईआरएम एनर्जी के शेर बुधवार को ग्रे मार्केट में ₹70 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहे थे।

आईआरएम एनर्जी आईपीओ मूल्य बंद की ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट के मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए इस आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग कीमत लगभग 575 प्रति शेयर बताई गई है। जॉकी आईपीओ कीमत 505 रुपया से 13.86 परसेंट अधिक है।

irm energy ipo subscription status

IRM ENERGY IPO का सब्सक्राइब्ड 1.74 गुना हुआ है।

18 अक्टूबर 2023 हम 7:00 बजे तक सार्वजनिक निर्गम को खुदरा श्रेणी में यानी कि रिटेल इन्वेस्टर में 1.82 गुना आईआरएम एनर्जी का आईपीओ सब्सक्राइब्ड हुआ है।

बात करें QIB में तो 1.07 और nII में 2.61 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ है।

कुल आवेदन की बात करें 181014 जो की 1.42 गुना है। कुल राशि की गणना अंतिम निर्गम मूल्य या ऊपरी मूल्य सीमा में कीमत के आधार पर की जाती है।

irm energy annual report Download

Annual Report- 2022-23

Annual Report- 2021-22

Annual Report- 2020-21

Annual Report- 2019-20

हम लोग बात करेंगे आईआरएम एन

र्जी एनुअल रिपोर्ट का फाइनेंशियल ईयर 2021-2022 और फाइनेंशियल ईयर 2022-2023का।

the company’s financial performance for the year ended on March 31 ,2023, is summarized below:

Amount in Rs. million Amount in Rs. million
particularsfinancial year 2022 – 2023financial year 2021 – 2022
revenue from operations10,391.355461.43
other income59.6430.5
total income10,450.995491.93
total expenditure other than finance cost, depreciation and tax9268.593597.14
Operating profit/loss before finance cost depreciation and tax1182.401894.79
less: interest and finance charges229.03220.75
less; depreciation and amortization expenses208.98150.41
Profit/loss Before tax744.411523.63
Less: provision taxation179.61388.04
Profit for the period564.801135.59
other comprehensive income/(expenses )(net of tax)-0.630.15
item that will not be reclassified to profit or (loss),net of tax.0.630.15
Total comprehensive income/ (expenses) for the period564.171135.74
Earning per equity share (Rs.per share)18.7238.92

निष्कर्ष- irm energy ipo, के बारे में मैंने काफी विस्तार से बात किया है| इस आईपीओ को लेकर काफी उत्साह रहा है लोगों में| आगे हम लोग देखेंगे कि इसके सब्सक्रिप्शन कैसे होते हैं| यह आईपीओ निवेश के लिए आज से मार्केट में उतर गया है| यदि आपका रिस्क आपको निवेश करने का इजाजत देता है तो आप अवश्य प्रयास कर सकते हैं|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top