Floating Telegram Icon Telegram Icon
A YELLOW COLOUR POSTER SHOWING STOCKS ON SALE BY PRICE TO SALES RATIO IN HINDI

Price To Sales Ratio Kya Hai

Price To Sales Ratio Kya Hai | what Is Price To Sales Ratio In Hindi | P/S Ratio In Hindi | Price to sales ratio Interpretation

कोई भी कंपनी जो भी बिजनेस करती है उसका एकमात्र उद्देश्य होता है प्रॉफिट।

यदि कंपनी प्रॉफिट कमा रही है तो ऐसे कंपनी का रेशियो विश्लेषण करने के लिए हमारे पास Price to earning ratio अर्थात PE Ratio उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

परंतु ऐसी स्थितियां उत्पन्न होती है जब कंपनी को प्रोफिट नहीं होता है, ऐसे में Price To Earning Ratio कंपनी के विश्लेषण के लिए पर्याप्त नहीं होता है क्योंकि ऐसी कंपनियों का P/E Ratio नहीं होता है।

 

ऐसी कंपनियों के विश्लेषण के लिए Price To Sales Ratio का उपयोग किया जाता है।

Price To Sales Ratio का उपयोग ऐसी कंपनियों का विश्लेषण के लिए भी किया जाता है जो फिलहाल तो लॉस में चल रहीं हैं परंतु उनके Sales Figure में सुधार हो रहा है।

यदि किसी कंपनी के सेल्स फिगर में सुधार हो रहा है तो इसकी ज्यादा संभावना है की कंपनी प्रोफिट भी अर्न करेगी।

ऐसी कंपनियों के विश्लेषण के लिए आप price to sales ratio का उपयोग कर सकते हैं। परंतु आप जब भी price to sales ratio का उपयोग करें अन्य पैरामीटर पर भी शेयर का विश्लेषण कर ले।

आइए जानते हैं-Price To Sales Ratio Kya Hai | what Is Price To Sales Ratio In Hindi

A yellow colour image showing price to sales ratio
Price To Sales Ratio Kya Hai

Price to sales ratio को समझने के लिए हमें 2 टर्म की जानकारी होनी चाहिए।

Share price

Sales/Revenue

Sales Per Share  क्या है?

किसी विशेष वर्ष में हुए पूरे सेल्स को को यदि उस कंपनी के  टोटल नंबर ऑफ शेयर से विभाजित कर दें तो हमें प्रति शेयर कंपनी का सेल्स ज्ञात हो जाएगा|

Sales Per Share  क्या है?
Sales Per Share  क्या है?

 

Sales Per Share = ANNUAL SALES / TOTAL NO.OF SALES

price to sales ratio होता क्या है

 

price to sales ratio एक वैल्यूएशन रेश्यो होता है जो कंपनी के शेयर प्राइस को कंपनी के सेल्स से तुलना करता है।

price to sales ratio हमे बताता है कि 1 रुपए के सेल्स के लिए बाजार कंपनी को कितने रुपए देने को तैयार है।

अगर दूसरे शब्दों में कहें तो,

जैसा कि इसका नाम से स्पष्ट है, यह कंपनी के शेयर प्राइस और उस वर्ष के कंपनी के सेल्स का Ratio होता है।

हम किसी कंपनी के शेयर प्राइस को कंपनी के  प्रति शेयर पर होने वाले sales से विभाजित करते हैं, तो हमें price to sales ratio  मिलता है| इसे हम लोग P/S Ratio  भी कहते हैं|

आप चाहें तो इसे कंपनी के मार्केट कैप को  उस वर्ष के हुए सेल्स से विभाजित करके भी ज्ञात कर सकते हैं|

इस विषय पर हम लोग विस्तृत रूप से बात करेंगे

Price To Sales Ratio Formula क्या है?

price to sales ratio निकालने के लिए दो प्रकार के फॉर्मूला का उपयोग किया जाता है।

Price To Sales Ratio = Share Price/Annual Sales Per Share

price to sales ratio formula
Price To Sales Ratio Formula-maya shares

 

Or

 

Price To Sales Ratio    =Market Cap/Annual Sales

 

How To Calculate Price To Sales Ratio

price to sales ratio को 2 तरीके से कैलकुलेट किया जा सकता है, उन्हीं दो तरीकों के बारे में आगे चर्चा किया गया है।

Method-1

जब किसी कंपनी के शेयर प्राइस को उसके सेल्स पर शेयर से विभाजित किया जाता है तो हमें  price to sales ratio मिलता है।

Price To Sales Ratio (P/S Ratio)=Share Price/Sales Per Share

उदाहरण-

मान लेते हैं Adani Power कंपनी का शेयर प्राइस 125 रुपया है। कंपनी के पास 385.6938941 cr शेयर हैं तथा कंपनी ने इस वर्ष March 2021 में 26221 cr  का सेल किया है। ऐसे में कंपनी का Price To Sales Ratio क्याा होगा?

Price To Sales Ratio ज्ञात करने से पहले हमें कंपनी का सेल्स पर शेयर निकालना होगा।

Sales Per Share=Sales/Total No Of Shares

26221/385.69

=67.98

अब

Price To Sales Ratio (P/S Ratio)=Share Price/Sales Per Share

=125/67.98

          = 1.8

अतः उस कंपनी का Price To Sales Ratio (P/S Ratio) 1.6 होगा।

कि कंपनी के ₹1 के सेल्स के लिए निवेशक 1.6 रूपया देने को तैयार हैं।

Price To Sales Ratio Kya Hai

MAYA SHARES

What is Good Price To Sales Ratio | price to sales ratio high or low

Price To Sales Ratio (P/S Ratio) जितना कम हो उतना ही अच्छा है।

आमतौर पर किसी कंपनी का price to sales ratio

यदि एक और दो के बीच हो तो वे निवेश के लिए अच्छी माने जाते हैं।

जिन कंपनियों का price to sales ratio एक से कम होता है वैसे कंपनियां अंडरवैल्यूड मानी जाती हैं।

कम price to sales ratio वाली कंपनी, निवेश के लिए एक अच्छे अवसर हो सकती हैं, इसके लिए इनका और अन्य पैरामीटर पर विश्लेषण करने की आवश्यकता होती है।

 

Method -2

यदि हम किसी कंपनी के मार्केट कैप को उस वर्ष के सेल्स से विभाजित करते हैं तो हमें जो राशि प्राप्त होगी उसे Price To Sales Ratio (P/S Ratio) कहा जाता है।

price to sales ratio formula with the use of market cap and annual sales

Price To Sales Ratio (P/S Ratio)= Market Cap/Total Sales

किसी कंपनी के हैं टोटल नंबर ऑफ शेयर को कंपनी के शेयर प्राइस से गुना कर दें तो हमें उस कंपनी का मार्केट कैप पता चलता है।

ऊपर के उदाहरण को लेते हैं तो कंपनी का शेयर प्राइस है ₹124 और कंपनी के 3856938941 शेयर बाजार में ट्रेड कर रहे हैं ऐसे में कंपनी का मार्केट कैप होगा – 124*3856938941=47,768 cr (approx)

अब यदि हम इस कंपनी के मार्केट कैप को उसके उस वर्ष के सेल्स से भाग देते हैं तो हमें कंपनी का प्राइस टू सेल्स रहती हो ज्ञात हो जाएगा।

Price To Sales Ratio (P/S Ratio)= Market Cap/Total Sales

47768/26221

=1.8

किसी कंपनी के मार्केट कैप अथवा टोटल सेल्स के बारे में जानकारी के लिए आपको मनीकंट्रोल के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं|

 

Price To Sales Ratio Kya Hai

A lense showin analysis of financial document and stating price to sales ratio analysis
Price To Sales Ratio Kya Hai

 

Uses Of Price To Sales Ratio

  • Price to sales ratio का उपयोग कंपनी के शेयर प्राइस उसके सेल्स के बीच तुलना करने के लिए किया जाता है।
  • Price to sales ratio हमें बताता है की कंपनी का शेयर प्राइस उसके द्वारा अर्जित रिवेन्यू से कितना अधिक है। अर्थात कंपनी ₹1 के सेल्स के लिए कितने रुपए की मांग कर रही हैं।
  • कुछ कंपनियां नई होती हैं और जब लॉस में चल रही होती हैं तो उनके प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए  Price to sales ratio का उपयोग किया जाता है।
  • यदि किसी कंपनी का Price to sales ratio एक या एक से कम हो तो ऐसी कंपनियां साधारणतया अंडरवैल्यूड मानी जाती हैं।
  • यदि किसी कंपनी का Price to sales ratio एक या एक से कम हो तो ऐसी कंपनियां साधारणतया ओवरवैल्यूड मानी जाती हैं।
  • Price To Sales Ratio ज्यादा उपयोगी साबित होता है जब हम इसका उपयोग सेम सेक्टर के शेयर का विश्लेषण करने के लिए करते हैं।

 

Limitation Of Price To Sales Ratio | Price To Sales Ratio Kya Hai

  • यह किसी कंपनी के शेयर प्राइस और सेल्स का Ratio होता है, परंतु यह उस कंपनी के Earning के बारे में हमें कुछ नहीं बताता है।
  • कोई भी कंपनी है प्रोफिट तभी बना पाएगी जब उसके खर्च कम है, price to sales ratio कंपनी के खर्च के बारे में कोई जानकारी नहीं देता है।
  • किसी भी कंपनी के लिए कर्ज एक ऐसी राशि होती है जो कंपनी के प्रॉफिट को खाती रहती हैं, price to sales ratio अपनी के कर्ज के बारे में कोई जानकारी नहीं देता है।
  • ऐसे बहुत से उदाहरण है जिसमें कंपनी  सेल्स कर रही होती है परंतु कंपनी मुनाफे नहीं बना पाते ऐसे में हमें प्राइस टू सेल राशियों का सावधानी से उपयोग करना है।

निष्कर्ष –Price To Sales Ratio Kya Hai

प्राइस तो सेल् रिसीव किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस और उसके सेल्स के बीच का तुलना है। इस के विश्लेषण से हमें पता चलता है कि कंपनी का शेयर प्राइस उसके सेल्स की तुलना में कितना अधिक या कम है।

वैसी कंपनियां जो लगातार अंडरपरफॉर्म कर रही हैं उनके प्रगति को जांचने के लिए Price To Sales Ratio का उपयोग काफी लाभकारी होता है।

Price To Sales Ratio का उपयोग जितना अधिक है उतना ही इसके लिमिटेशन भी हैं। इसका उपयोग काफी सावधानी पूर्वक किया जाना चाहिए क्योंकि यह किसी भी कंपनी के बहुमूल्य राशि जो प्रॉफिट का होता है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं देता है।

 

LEARN MORE-What Is PB Ratio In Hindi

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”Price To Sales Ratio Kya Hai?” answer-0=”price to sales ratio एक वैल्यूएशन रेश्यो होता है जो कंपनी के शेयर प्राइस को कंपनी के सेल्स से तुलना करता है। price to sales ratio हमे बताता है कि 1 रुपए के सेल्स के लिए बाजार कंपनी को कितने रुपए देने को तैयार है।” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”Price To Sales Ratio Formula क्या है?” answer-1=”price to sales ratio निकालने के लिए दो प्रकार के फॉर्मूला का उपयोग किया जाता है। Price To Sales Ratio = Share Price/Annual Sales Per Share or Price To Sales Ratio    =Market Cap/Annual Sales” image-1=”2076″ headline-2=”h2″ question-2=”Price To Sales Ratio Kaise Calculate Kare?” answer-2=”price to sales ratio को 2 तरीके से कैलकुलेट किया जा सकता है, उन्हीं दो तरीकों के बारे में आगे चर्चा किया गया है। Method-1 जब किसी कंपनी के शेयर प्राइस को उसके सेल्स पर शेयर से विभाजित किया जाता है तो हमें  price to sales ratio मिलता है। Price To Sales Ratio (P/S Ratio)=Share Price/Sales Per Share” image-2=”” headline-3=”h2″ question-3=”What is Good Price To Sales Ratio?” answer-3=”Price To Sales Ratio (P/S Ratio) जितना कम हो उतना ही अच्छा है। आमतौर पर किसी कंपनी का price to sales ratio यदि एक और दो के बीच हो तो वे निवेश के लिए अच्छी माने जाते हैं। जिन कंपनियों का price to sales ratio एक से कम होता है वैसे कंपनियां अंडरवैल्यूड मानी जाती हैं।” image-3=”” headline-4=”h2″ question-4=”Price To Sales Ratio ka use kya hai?” answer-4=”कुछ कंपनियां नई होती हैं और जब लॉस में चल रही होती हैं तो उनके प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए  Price to sales ratio का उपयोग किया जाता है।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top