Upstox me account kaise banaye

Upstox me account kaise banaye | Upstox Me Account kaise Khole

हेलो दोस्तों नमस्कार

Upstox me account kaise banaye | Upstox Me Account kaise Khole.

UPSTOX में account बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।आप कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट आसानी से बना सकते हैं। यदि आपको अपना डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने में दिक्कत या संदेह है तो आप हमारे व्हाट्सएप नंबर पर अवश्य कांटेक्ट करें।

हम लोग Upstox के अधिकृत पाटनर है। आपको अकाउंट खोलने में हम पूरी मदद करेंगे। आपकी अकाउंट खोलने के लिए Upstox की तरफ से आपको स्पेशल कस्टमर एजेंट नियुक्त कर दिया जाएगा। यह कस्टमर एजेंट आपकी अकाउंट ओपनिंग प्रक्रिया में आपकी पूरी मदद करेगा।

Upstox क्या है ?

Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप लोग स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Upstox एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि इन्वेस्टमेंट म्यूच्यूअल फंड, एसआईपी, डिजिटल गोल्ड ,ipo में इन्वेस्टमेंट के जरिए पैसा कमाने का सर्विस प्रोवाइड करता है।

Upstox me account kaise banaye
Upstox me account kaise banaye | Upstox Me Account kaise Khole

Upstox एक ऐसा ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप लोग कुछ पैसा इन्वेस्ट करके आप एक बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Sail Share Price Target/Prediction 2023,2024,2025,2030

Upstox के सीईओ एंड को फाउंडर कौन है?

Upstox के सीईओ और को फाउंडर रवि कुमार हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र से ट्रेडिंग करना पसंद करते थे।

ट्रेडिंग के लिए उनका प्यार और जुनून उन्हें टीडी अमेरीट्रेड के प्रमुख क्रेडिट कार ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर एक छोटे से कार्यालय के लिए ले गया जहां उन्होंने 3 वर्षों में कुछ हजार डॉलर की पूंजी को सफलतापूर्वक कुछ million-dollar में बदल दिया|

2008 के दुर्घटना के बीच में रवि और उनके भाई भारत चले जाएं जहां उन्होंने देश के विकास की संभावनाओं के साथ जबरदस्त अवसर की कल्पना की। रवि कुमार ने अपने भाई रघु कुमार और श्री विश्वनाथ के साथ RKSV  सिक्योरिटीज की स्थापना की|

kya Upstox Safe Hai

UPSTOX को 2017 में अपने 47 वे स्थान से भारत में दूसरा सबसे बड़ा ब्रोकरेज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|

रवि ने अपना पढ़ाई लिखाई यूनिवर्सिटी आफ केलिफोर्निया इर्विन से कोटक साइंस में डिग्री हासिल की है। 

Upstox me account kaise banaye | Upstox Me Account kaise Khole.

Upstox me account kaise banaye | Upstox Me Account kaise Khole

Upstox , यह एक बहुत ही शानदार ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग प्लेटफार्म है, जिसका उपयोग करके आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले upstox के साथ अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होगा।

Upstox में डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलते हैं इसका पूरा विवरण नीचे के लेख में दिया गया है। यह स्टेप बाय स्टेप गाइड है। प्रत्येक स्टेप का सही ढंग से पालन करके आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं।

यदि आपको अपने अकाउंट खोलने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे बात कर सकते हैं। हमारे तरफ से आपकी पूरी सहायता की जाएगी तथा आपके लिए एक विशेष  Upstox का कस्टमर एजेंट नियुक्त कर दिया जाएगा। जो आपको अकाउंट खोलने में पूरी मदद करेगा।

Upstox में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया क्या है?

Step -1 सबसे पहले आपको Upstox में डीमेट अकाउंट ओपन करना होगा|

Upstox me account kaise banaye
Upstox me account kaise banaye | Upstox Me Account kaise Khole

Upstox में डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी

1.आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए|

Upstox me account kaise banaye

2. आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए|

Documents required to open upstox account

3. आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक होना चाहिए|

4. आपके बैंक अकाउंट के 6 मंथ का स्टेटमेंट होना चाहिए| या cancel check होना चाहिए |

Documents required to open upstox account

अकाउंट ओपन करने जाने से पहले आपके पास आपका आधार और पैन कार्ड होना जरूरी है|

यदि यदि आपका पहले से ही किसी अन्य ब्रोकर के साथ डिमैट अकाउंट है तो आपको इन दस्तावेजों की फिर से अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी| और वे केंद्रीय केवाईसी एजेंसी से संचालित रूप से प्राप्त हो जाएंगे|

यदि आपका डिमैट अकाउंट किसी अन्य ब्रोकर के पास नहीं है तो यह दस्तावेज डीजी लॉकर से प्राप्त किए जाएंगे|

Digi locar verification

इसके लिए आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा यदि आपका मोबाइल नंबर आपकी आधार नंबर से लिंक नहीं है तो किसी नजदीकी सीएसीसेंटर या वसुधा केंद्र में जाकर के अपना मोबाइल नंबर अपने आधार से लिंक करवा लें ताकि आपका डिमैट अकाउंट खोलते वक्त आपको कोई दिक्कत ना हो|

कुछ अन्य दस्तावेजों की भी आवश्यकता हो सकती है जैसे कि

अगर आप फ्यूचर्स और ऑप्शन कमोडिटी सिग्मेंट को सक्रिय करना चाहते हैं तो आपको आय प्रमाण पत्र या वेतन पर्ची या आइटीआर आदि की आवश्यकता हो सकती हैं|

Upstox के साथ डिमैट अकाउंट खोलने के लिए इन सभी steps को पालन करें|

पहला Upstox के ऑफिशियल वेबसाइट से ओपन कर सकते हैं दूसरा आप प्ले स्टोर से जाकर Upstox का ऑफिशियल एप्लीकेशन के द्वारा आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं|

Upstox Me Account kaise Khole
Upstox me account opening

Upstox मैं डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आप लोग बस कुछ steps को फॉलो करना पड़ेगा|

नीचे दिए गए लिंक से Upstox के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |

Upstox के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां Click Here

Upstox Me Account kaise Khole

जैसे ही आप लोग दिए गए ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके पास ऊपर दिए गए इमेज के जैसा एक PAGE ओपन होगा|

उसके बाद आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर इंटर कर देना है और स्टार्ट इन्वेस्टिंग पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप लोग स्टार्ट इन्वेस्टिंग पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी प्राप्त होगा|

Upstox Account verification

जैसे ही आप लोग ओटीपी इंटर कर के कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके पास एक न्यू पेज ओपन पेज ओपन होगा और उसमें आप लोगों को न्यू पिन इंटर करना है जो की एप्लीकेशन ओपन करते समय पूछा जाएगा

Upstox pin creation

उसके बाद फिर से आपको पुष्टि करने के लिए पिन को दोबारा इंटर करना होगा|

उसके बाद आपको ई-मेल वेरिफिकेशन के लिए आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर एक मेल जाएगा जिसमें लिखा रहेगा कंटिन्यू विद ईमेल आप अपने ईमेल में जाकर के जैसे ही कंटिन्यू विद ईमेल करेंगे वैसे इधर आपका ईमेल वेरीफिकेशन हो जाएगा|

अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा अपना डिमैट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आप दिए गए लिंक से जाकर के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले उसके बाद जिस नंबर से आप ऊपर साइन अप किए हुए थे उस नंबर को इंटर करें|

Upstox mobile number verification process

आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद अपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा इसे आप इंटर करके आप अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करेंगे।

ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको 6 अंकों का पिन बनाना होगा और इसकी पुष्टि करने के लिए इसे फिर से दोबारा दर्ज करना होगा जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते।

Upstox pin creation process

इसके बाद आप लोग लॉगिन कर लेंगे। ऊपर दिए गए upstox create account पर क्लिक करें।

अपके द्वारा दिए गए नंबर पर और ईमेल एड्रेस पर एक ओटीपी प्राप्त हुआ होगा ।

जो ओटीपी मोबाइल नंबर पर आया होगा उसे आप लोग मोबाइल नंबर ओटीपी वाले नेट इंटर करेंगे

और जो ओटीपी आपके ईमेल एड्रेस पाया होगा उसे आप लोग वेरीफाई योर ईमेल ऐड्रेस के नीचे इंटर ओटीपी का ऑप्शन दिया रहेगा जिसमें आप लोग उस ओटीपी को इंटर करेंगे।

Upstox email verification process

ओटीपी इंटर करने के बाद आप लोग कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे और नेक्स्ट स्टेप के लिए आगे बढ़ेंगे।

upstox में अकाउंट खोलते समय डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें।

upstox में अकाउंट खोलते समय डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें।

अकाउंट खोलने की प्रक्रिया में कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप लोग अपने पास रखे हैं जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड

upload PAN card and Aadhar card

पैन कार्ड पर आपके दिए गए जन्मतिथि को इंटर करें उसके बाद पैन कार्ड नंबर दर्ज करें और next बटन पर क्लिक करें।

Upstox PAN Card detail verification process

नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आप अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करेंगे और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे।

this details is correct

जैसे ही अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके पास कुछ इस तरह का एक पेज ओपन होगा जिस पर आप लोगों को yes these details are currect पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपके पास एक सफेद बॉक्स में अपना डिजिटल सिग्नेचर करना होगा नीचे दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं।

Upstox digital signature process

digital signature करने के बाद अपना डीजी लॉकर Upstox से कनेक्ट करेंगे।

मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर से जुड़ा रहता है तो आपको किसी अन्य documents की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

Upstox account verification with digilocker

जैसे ही आप लोग जैसे ही डीजी लॉकर से कनेक्ट करेंगे तो आपके पास ऊपर दिए गए हैं इमेज की तरह एक पेज ओपन होगा जिसमें लिखा रहेगा कनेक्ट नाउ सिंपली आप लोगों को कनेक्ट नाव पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप लोग कनेक्ट नव पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप लोगों से पूछा allow data sharing with upstox via digilocker. जिसे आप लोग एलाऊ करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। जैसे कि आप लोग नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

Upstox account linking with digilocker

फिर आपके पास एक पेज न्यू ओपन होगा जहां अनुमति दे पर क्लिक करके आप अप्लीकेशन को अपने डीजी लॉकर से एक्सेस करने की अनुमति देने के लिए अपनी सहमति प्रदान करते हैं आप लोगों को एलाऊ बटन पर क्लिक करना होगा।

जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं यहां पर

allow permission

अगले स्क्रीन पर आप लोग एक एक लाइव फोटोग्राफ लेने के लिए कैमरे को एक्सेस करने की अनुमति देने का अनुरोध दिखाई देगा यह सेबी द्वारा अनिवार्य है।

On the next screen we will request camera access to complete your application if you don’t access camera your application is not submitted.

जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं और पेज के नीचे दिए गए कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे।

Upstox account photo update process

जैसे ही आप लोग कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे एक उचित और अस्पष्ट फोटो सबमिट करने के लिए दिए गए निर्देश को पालन करेंगे।

आप लोगों को अपना एक सेल्फी लेना है और गोट ईट पर क्लिक करना है जैसे कि दिए गए फोटो में आप लोग देख सकते हैं।

capture your photos

उसके बाद आप लोगों को अपना एक सेल्फी लेना है और उसके बाद एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करना है।

एक्सेप्ट करने से पहले आप लोग अपने फोटो की क्वालिटी चेक कर लें यह धुंधली यह साफ नहीं दिख रहा है तो आप लोग फिर से दोबारा फोटो ले अगर आपका फोटो इस बार साफ आ जाए तो आप एक्सेप्ट करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे।

check photo quality and submit then after

बाद आप लोगों को अपना बैंक डिटेल के बारे में दर्ज करना है जैसे की अकाउंट होल्डर नाम के बाद आईएफसी कोड इंटर करेंगे उसके बाद आप लोगों को बैंक अकाउंट नंबर अपना इंटर करना होगा इसे सत्यापन करने के लिए आपको बैंकिंग अकाउंट नंबर दोबारा इंटर करना होगा । नीचे दिए गए फोटो में आप लोग देख सकते हैं।

Upstox bank account verification details

आप लोग कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद अगले पेज में अकाउंट खोलने और ब्रोकरेज प्लान के लाभों का विवरण दिया जाएगा।

जैसे कि 0 एनुअल मेंटिनेस चार्जेस फॉर डीमेट ट्रेडिंग अकाउंट ।

जीरो ब्रोकरेज ऑन म्युचुअल फंड्स आईपीओ एंड एनएफओ।

जैसे कि आप लोगों को ट्रेडिंग करने के लिए पर आर्डर पर ₹20 लगेंगे जहां कि आप लोग अगर म्यूच्यूअल फंड आईपीओ और nfo में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको किसी भी तरह का ब्रोकरेज चार्ज नहीं लगेगा।

Upstox account different sigment trading option activation

ऊपर दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं फ्यूचर एंड ऑप्शन करेंसी और कमोडिटी सेगमेंट को चुनना और एक्टिवेट करना होगा तो आप ही से एक्टिवेट सेगमेंट पर क्लिक करके कंटिन्यू करेंगे अगर आप चाहें तो इसे छोड़ भी सकते हैं।

अगले पेज पर आप लोग देख सकते हैं जहां आप अपने डिमैट अकाउंट के लिए अपने फैमिली के किसी भी 3 सदस्य को नॉमिनी में जोड़ सकते हैं।

जैसे कि आप लोग नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं आप ही से चाहे तो आप इसे आई विल डू इट लेटर भी कर सकते हैं यानी कहने का मतलब है की आप इसे छोड़ भी सकते हैं।

Upstox account nominee detail update

जैसे ही आप नॉमिनी नेम जोड़ने पर क्लिक करेंगे तब आपको नोमानी का सही विवरण भरना होगा।

जैसे कि अपने फैमिली का किसी सदस्य का नाम उसका आपसे क्या रिलेशनशिप है

उसका पैन कार्ड डिटेल्स सदस्य का डेट ऑफ बर्थ इन सभी चीजों को फिल करके आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा जैसे कि नीचे दी गई मुझ में आप लोग देख सकते हैं।

Upstox nominee update

अगले स्टेप में आप लोगों को नॉमिनी का डॉक्यूमेंट या नहीं पहचान प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड पासपोर्ट या ड्राइवरी लाइसेंस अपलोड करना होगा जैसे कि नीचे दिए गए फोटो में आप लोग देख सकते हैं कि सिलेक्ट आईडेंटिफिकेशन प्रूफ पर क्लिक करना होगा और आपको वहां से पासपोर्ट या आधार कार्ड का ऑप्शन चुनना होगा। उसके बाद आप लोगों को आधार कार्ड या पासपोर्ट का इमेज अपलोड करना होगा। जैसे कि नीचे दिए गए पिक्चर में आप लोग देख सकते हैं

enter your nominee details

उसके बाद आप लोगों को tap to upload documents पर क्लिक करके आप लोगों को कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना होगा।

यदि आप किसी कम उम्र वाले नॉमिनी का नाम जोड़ना चाहते हैं तो आपको अभिभावक के विवरण की आवश्यकता होगी।

guardian details

आपको अपने अभिभावक का डिटेल्स फिल करना होगा उसके बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।

प्ले स्टेट में आपको अभिभावक का पहचान पत्र यान आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड या पासपोर्ट अपलोड करना होगा।

जैसे कि नीचे दिए गए पिक्चर में आप लोग देख सकते हैं।

ID proof guardian

अभिभावक का डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करके आप नेक्स्ट पेज पर जाएंगे तो आपके पास कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।

WhatsApp relationship to the nominee names

यहां पर आप लोग देख सकते हैं कि नोमानी विवरण जोड़ने के बाद आप जानकारी को दोबारा कन्फर्म करने के लिए नोमानी विवरण शरांस की जांच कर सकते हैं और यदि यह सही है तो आप लोग कंटिन्यू बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।

e signing your application

अगले स्टेप मैं आपको अपने एप्लीकेशन पर ईसाइन करने होगा और आपको अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा ।

यदि आपकी e साइन विकल्प चुनते हैं तो आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।

1. आपको आफस्टॉक्स के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करना का पहला विवरण हो मिलेगा।

2. उसके बाद आपके पास सब कुछ है एग्री का ऑप्शन यानी टर्म्स एंड कंडीशन का बटन आएगा उसमें आप लोग साइन का टिक करके आपके मोबाइल नंबर पर भाई ओटीपी को submit कर देंगे।

उसके बाद आप लोग देख पाएंगे कि आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिटेड का सिंबल कुछ इस तरह से दे दिए जाएंगे

your application is submitted successfully

जब आप upstox के अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आप अपना अप्लीकेशन को ट्रैक भी कर सकते हैं आपका अकाउंट ओपनिंग करने में 4 से 5 दिनों का समय लगता है उसके बाद आपके ईमेल एड्रेस पर आपका डीमेट अकाउंट आईडी मिल जाता है।

Join us on telegram           –    Click Here

Join us on YouTube           –   Click Here

Join us on Facebook          –   Click Here

Upstox , यह एक बहुत ही शानदार ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग प्लेटफार्म है। यहां आप फ्री में अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए कुछ steps को फॉलो करने होंगे। आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8210951191 पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं। हम आपके लिए विशेष Upstox के कस्टमर एजेंट को नियुक्त करेंगे जो आपको अकाउंट खोलने की प्रक्रिया में पूरी मदद करेगा।

जी हां दोस्तों, Upstox पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है, परंतु यदि आप ट्रेड करते हैं तो उसके कुछ चार्ज लगते हैं जो कि सब किसी के लिए समान है। यदि आप हमारे यहां दिए हुए लिंक से अपना अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको आगे चलकर भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

अपस्टॉक्स का खाता खोलने में बहुत ही कम समय लगता है। आपका खाता कुछ मिनटों में खुल जाएगा। Upstox के द्वारा आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान करने में कुछ समय लग सकता है। क्योंकि कंपनी को आपके सारे दस्तावेजों का सत्यापन करना होता है। यह प्रक्रिया 2 से 3 दिनों के अंदर ही समाप्त हो जाती हैं। और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाता है।

अपस्टॉक्स एक बहुत ही पुराना ब्रोकर है जिसका स्थापना 2009 में श्रेणी विश्वनाथन, रवि कुमार और कविता सुब्रमण्यम ने किया है| कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है|

Upstox एक बहुत ही विश्वसनीय और भरोसेमंद स्टॉक ब्रोकर है। विश्वसनीय और भरोसेमंद होने के पीछे भी कई कारण है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top