upstox me intraday Trading kaise kare?
आज के आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि upstox me intraday Trading kaise kare? Intraday Trading करना बहुत ही आसान है। आप थोड़ी सी कोशिश करके इसे आसानी से सीख सकते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करते हैं इसके लिए मैंने एक डेमो वीडियो भी तैयार किया। इसे देखकर सीखने की कोशिश करें। अगर आपको हमारे लिए अच्छे लगते हैं तो हमें कमेंट अवश्य करें।
upstox me intraday Trading kaise kare?
UPSTOX एक ब्रोकर कंपनी है जो कि किसी कंपनी के स्टॉक या शेयर को खरीदने और बेचने का मौका देता है। आप लोग जानते हैं की UPSTOX एक बहुत ही शानदार ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रोवाइड काराता है। जिसके साथ आप इंट्राडे ट्रेडिंग बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं|

upstox me intraday ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले upstox me डिमैट अकाउंट ओपन कराना होगा| अगर आप हमारे दिए गए लिंक के द्वारा आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन कराते हैं, तो आपको बहुत सारी सर्विसेस प्रोवाइड कराए जाएंगे जैसे कि आपको प्रीमियम टेलीग्राम में ज्वाइन करवाया जाएगा , आपको पर्सनल व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया जाएगा ।
upstox me Demat acount kholne ke liye official link- CLICK HARE
अगर आपको किसी भी तरह का दिक्कत आती है। upstox me Demat acount ओपन करते समय तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और आप अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं|
read more article:- Upstox Me Account Kaise Banaye | Upstox Me Account Kaise Khole
upstox me intraday ट्रेडिंग करने से पहले आपको किन किन बातों को ध्यान में रखना होता है आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं|
अंगारा आप लोग जानते हैं की इंडियन स्टॉक मार्केट का खुलने का समय 9:15 है और इंडियन स्टॉक मार्केट का बंद होने का समय 3:30 है इसके बीच में आप किसी भी स्टॉक या ऑप्शन में इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं ।
इंट्राडे ट्रेडिंग को ही कुछ लोग डे ट्रेडिंग भी कहते हैं। आप लोग जानते हैं कि भारत में बहुत सारी ब्रोकरेज कंपनी हैं जो की किसी कंपनी के शेयर या स्टॉक को खरीदने और बेचने की सुविधा प्रोवाइड कराते हैं ।
सभी ब्रोकर किसी कंपनी के शेयर या स्टॉक को खरीदने और बेचने के लिए कुछ चार्जेस लेते हैं सभी का अलग-अलग चार्जेस हैं जैसे कि Upstox ट्रेडिंग करने के लिए पर आर्डर ₹20 चार्ज करता है किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने के लिए।
किसी भी ब्रोकर कंपनी के साथ आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन करके अगर इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखना होगा।
- इंट्राडे trading सुबह 9:15 से 3:15 के बीच में इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं अगर आप किसी भी स्टॉक या ऑप्शन में इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आपको 3:15 से पहले आपको अपना पोजीशन से एग्जिट करना होगा
- अगर आप 3:15 से पहले अपना पोजीशन को एग्जिट नहीं करते हैं तो आपका पोजीशन ब्रोकरेज कंपनी के द्वारा एग्जिट कर दिया जाएगा और साथ ही आप पर कुछ पेनाल्टी चार्ज किया जाएगा ।
- इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको किसी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए ₹20 लिए जाते हैं और बेचने के लिए ₹20 लिए जाते हैं।
- आप 9:15 के बाद कभी भी इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- अगर आप किसी कंपनी के शेयर या ऑप्शन को खरीदे हैं तो उसे 3:15 से पहले बेच दे।
- सभी ब्रोकर इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए पर आर्डर कुछ चार्जेस करते हैं जबकि एक ऐसा ब्रोकर है जोकि इंट्राडे ट्रेडिंग करने के कोई भी चार्ज नहीं लेता है उस ब्रोकर का नाम कोटक सिक्योरिटीज है जोकि इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए कोई चार्ज नहीं करता है|
- इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय अपने रिस्क को मैनेज करें यानी कहने का मतलब है की आप अपने पोजीशन में स्टॉप लॉस लगाकर रखें|
- अपने लालच को कम करें और ओवर ट्रेडिंग करने से बचें|
- किसी और के कहने पर किसी भी कंपनी का शेयर या ऑप्शन को इंट्राडे में बाई नहीं करें।
- इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय किसी का सलाह नहीं लें और ओवर ट्रेडिंग से बचें|
- ओवर ट्रेडिंग का मतलब होता है की प्रतिदिन आप एक या दो ट्रेड करते हैं और किसी दिन आपको लॉस हो जाता है तो आप ट्रेड पर ट्रेड किए जाते हैं यानी कि आप प्रतिदिन दो ट्रेड करते हैं और किसी दिन 15 ट्रेड या 20 ट्रेडिंग करते हैं तो उसे ही ओवरट्रेडिंग कहा जाता है।
- अगर आप एक अच्छे ट्रेडर बना चाहते हैं तो आपको ओवरट्रेडिंग करने से बचना चाहिए|
- प्रतिदिन आप एक या दो ट्रेड कर सकते हैं|
Upstox me login kaise kare?
Upstox me login kaise kare?
step-1 आइए अब हम लोग जानेंगे upstox me intraday kaise kare ? जैसे कि आप लोग जानते हैं कि इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आपको अपना डिमैट अकाउंट ओपन करके आपको upstox ऑफिसियल वेब पेज पर लॉग इन करना होगा या आप अपने मोबाइल फोन मेंupstox एप्लीकेशन को डाउनलोड करके upstox me intraday trading कर सकते है।
read more article:- Tata Power Share Price Target/Prediction 2023, 2024, 2025, 2030.
step-2 आइए हम लोग दोनों तरीकों से लॉगिन करेंगे अपने upstox के डीमेट अकाउंट में सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर को अपने लैपटॉप या पीसी में ओपन करे उसके बाद Upstox लिख कर सर्च करें जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं|

step-3 upstox लिखकर सर्च करने के बाद आपके पास कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जैसे कि आप लोग नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

step-4 upstox लिखकर सर्च करने के बाद आपके पासupstox के ऑफिशियल वेबसाइट देखने को मिलेगा जैसे कि ऊपर दिए गए फोटो में आप लोग देख सकते हैंउसके बाद आपको लॉगइन पर क्लिक करें उसके बाद आपके पास कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जैसे कि नीचे दिए गए फोटो में आप लोग देख सकते हैं|

step-5 जैसे ही आप लोग लॉगइन बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफेस खुल करके आएगा जैसे कि ऊपर दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा जिस नंबर से आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन किए हैं उस नंबर को इंटर करें उसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें|

step-6 जैस कि ऊपर दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं कि आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर आपको ओटीपी प्राप्त हो जाएंगे उसके बाद आपको उस ओटीपी को इंटर करना है उसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलकर आएगा जैसे कि नीचे दिए गए फोटो में आप लोग देख सकते हैं|

step-7 जैसे कि ऊपर दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं यहां आपको अपना 6 डिजिट का पिन कोड इंटर करना होगा उसके बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा| जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफेयर स्कूल करके आएगा | जैसे कि नीचे दिए गए फोटो में आप लोग देख सकते हैं|
Upstox Live intraday trading
Upstox Live intraday trading

step- 8 जैसे कि ऊपर दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं लेफ्ट साइड में आपको वाचलिस्ट देखने को मिलेगा | आप अपने मनपसंद वॉच लिस्ट बना ले| उसमें पसंद के अनुसार स्टॉक्स को जोड़ ले| इस स्टॉक के लिस्ट में से किसी एक शेयर पर Click करें|उसके बाद आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलकर जाएगा|

step-9 ऊपर दिए गए फोटो में आप लोग देख सकते हैं की वाचलिस्ट में रिलायंस कंपनी के शेयर को ऐड किया गया है और जैसे उस पर क्लिक करेंगे तो हमारे पास दो ऑप्शन खुल करके आते हैं एक बाइ करने का और दूसरा सेल करने का जैसे ही हम बाइ बटन पर क्लिक करते हैं तो हमारे पास एक बॉक्स ओपन होता है जैसे कि ऊपर दिए गए फोटो में आप लोग देख सकते हैं इसके बाद इसके बाद nSE AND BSE इन दोनों एक्सचेंज में से किसी एक पर क्लिक रहने दे।
step-10 उसके बाद आपके पास आपके पास दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक डिलीवरी का और दूसरा इंट्राडे का तो आपको इंट्राडे पर सिलेक्ट करना है उसके बाद आपको जितना शेयर खरीदना है ऊतना नंबर डालें जैसे कि ऊपर दिए गए फोटो में आप लोग देख सकते हैं कि रिलायंस कंपनी का शेयर हंड्रेड खरीदने के लिए डाला गया है|
step-11 उसके बाद आपके पास ऑर्डर टाइप में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की मार्केट प्राइस(MARKET), लिमिट प्राइस(LIMIT) ,एसएल लिमिट(SL) और SLMतो आप लिमिट प्राइस करके आप किसी कंपनी के शेयर को उस रेट में खरीद सकते हैं जैसे कि अगर रिलायंस कंपनी का शेयर का दाम 2500 चल रहा हैऔर आप चाहते हैं कि हम ₹2490 में इसकी शेयर buy करे तो आप लिमिट प्राइस लगा कर के आर्डर प्लेस कर दें |
step-12 अगर आप किसी कंपनी का शेयर मार्केट प्राइस पर बाइ करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ क्वांटिटी डालना है उसके बाद मार्केट प्राइस पर क्लिक करना है उसके बाद आर्डर को प्लेस करना है जैसे ही आपका ऑर्डर प्लेस होता है उसके कुछ ही सेकेंड बाद आपका शेयर आपके पोर्टफोलियो में दिखाई देने लगेगा|
upstox me intraday Trading kaise करते हैं आइए एक वीडियो के माध्यम से जानते हैं
हेलो फ्रेंड्स Upstox me इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करते हैं इस वीडियो के माध्यम से आप लोग सीख सकते हैं फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का प्रॉब्लम होता है तो आप हमारे दिए गए सोशल मीडिया पर कांटेक्ट कर सकते हैं या कमेंट करके पूछ सकते हैं|
UPSTOX में इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करते हैं ?
Upstox में इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिएआपको डिमैट अकाउंट ओपन करना पड़ता है उसके बाद आप उसमें इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं
Upstox में इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए कितना चार्ज लगता है ?
Upstox में इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए पर अंडर ₹20 चार्ज लगता है|
क्या Upstox में डिलीवरी में शेयर खरीदने पर चार्ज लगता है?
Upstox में डिलीवरी में शेयर खरीदने पर कोई चार्ज नहीं लगता है|
क्या Upstox main Demat acount kholne ke liye Paisa lagta hai?
नहीं Upstox में डिमैट अकाउंट खोलने पर कोई चार्जेस नहीं लगता है|
क्या Upstox में इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए मारजिंग देता है?
हां इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए मार्जिन मिलता है|