Upstox se paise kaise kamaye 2023
ऐसे तो दुनिया में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। आज बाजार में बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनसे लोग पैसा कमा रहे हैं।आज हम लोग जिस एप्लीकेशन का यूज करके पैसा कमाने वाले हैं उसका नाम है Upstox.
OPEN FREE DEMAT ACCOUNT
Contact us if you face any problem on our whatsApp no 8210951191
Upstox kaisa aplication hai? || upstox एप्लीकेशन से क्या होता है?
Upstox kaisa aplication hai? || upstox एप्लीकेशन से क्या होता है?
यह एक बहुत ही शानदार ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग प्लेटफार्म है, जिसका उपयोग करके आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं।उन्हीं में से कुछ तरीकों का चर्चा मैं नीचे करने जा रहा हूं। आप इनका अध्ययन बारी-बारी से कर सकते हैं।
जैसा कि आप सब जानते हैं यह एक ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म है अतः यहां स्टॉक्स की खरीद बिक्री होती है। एक निश्चित दर पर शेयर खरीदे जाते हैं और बेचे जाते हैं। यदि हमें पैसे कमाना है तो हमें शेयरों को सस्ते दर पर खरीदना होगा और जब उनका भाव बढ़ेगा तब उन्हें बेचना होगा। इस पूरी प्रक्रिया में Upstox आपकी मदद करता है|
एक कमाल का ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करके, तत्कालिक घटनाओं से परिचय करा कर के, और अपने विश्लेषण के द्वारा स्टॉक का सुझाव करके।आप थोड़ी बहुत शेयर बाजार की जानकारी हासिल करके शेयर को खरीद सकते हैं और मुनाफा मिलने पर उन्हें बेंच सकते हैं।

आप इसके उल्टा भी कर सकते हैं आप शेयर को ऊंचे दर पर बेच कर बाद में उसे खरीद सकते हैं। इसका एक ही लिमिटेशंस है कि आप ऐसा सिर्फ है इंट्राडे ट्रेडिंग में हीं कर सकते हैं।
अगर आप किसी शेयर को ऊंचे दाम पर बेच करके कम दाम पर उसे बाई करना चाहते हैं वह भी आप डिलीवरी में तो आपको किसी भी शेयर का फ्यूचर्स को बेचना होगा तब आप अपने शेयरों को कैरी फॉरवर्ड करके हायर प्राइस पर बेच करके लोवेस्ट प्राइस पर खरीद सकते हैं|
upstox me mutual fund me investment karke Paisa kaise kamaye?
upstox me mutual fund me investment karke Paisa kaise kamaye?
Upstox के द्वारा म्यूचुअल फंड में निवेश करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश करना कोई काफी कठिन काम नहीं है। इस काम को दसवीं क्लास तक पढ़ा हुआ व्यक्ति भी कर सकता है।
क्योंकि इसके द्वारा आप डायरेक्ट रूप से किसी कंपनी के शेयर में निवेश नहीं करते हैं बल्कि आपके लिए यह काम बहुत ही अच्छे प्रोफेशनल्स करते हैं।
आपको बस एक निश्चित राशि प्रति मंथ या एक मुस्त जमा करनी होती है। बाजार का जैसा व्यवहार रहता है उसी के अनुसार आपका पैसा बढ़ता और घटता रहता है।
म्यूच्यूअल फंड मे निवेश करने के लिए Upstox आपको एक बहुत ही शानदार प्लेटफार्म प्रदान करता है। यह अलग-अलग म्यूच्यूअल फंड को अलग-अलग वर्गों में बांट कर आपके लिए रखा हुआ है। जो म्यूच्यूअल फंड आपको ज्यादा पसंद आते हैं आप उसमें निवेश कर सकते हैं।
नीचे दिए हुए Steps को Follow कर के आप Upstox के Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं।
नीचे दिए हुए Steps को Follow कर के आप Upstox के Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं।
अगर आपके पास डीमेट अकाउंट नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक से Upstox में आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं।
link paste

अगर आपको upstox में डिमैट अकाउंट खोलने में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप बैनर पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
अगर आप चाहे तो इस आर्टिकल को पढ़ कर आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
Upstox me account kaise banaye | Upstox Me Account kaise Khole?
step -1 upstox app में सबसे पहले आपको अपना client ID और पासवर्ड इंटर करके आप अपना अकाउंट लॉगिन कर लेंगे।
जैसे ही आप upstox ऐप में इंटर करेंगे आप लोगों के पास कुछ इस तरह का है इंटरफेस आएगा। जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं।
Step-2 नीचे दिए गए फोटो में आप लोग देख सकते हैं कि Upstox में लॉग इन करने के बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।
उसके बाद राइट साइड में अकाउंट बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको ऊपर साइड में देख सकते हैं की स्विच करने का एक ऑप्शन दे रखा है जिससे आप ट्रेडिंग प्लेटफार्म और इन्वेस्टिंग प्लेटफार्म को चेंज कर पाएंगे।

जैसे ही आप इन्वेस्टिंग की तरफ स्विच करेंगे तो आपके पास एक के न्यू डैशबोर्ड ओपन होगा। जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं।

ऊपर दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं स्विच टू upstox बटन पर क्लिक करना होगा आपको उसके बाद आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुल करके आएगा।

आप म्यूच्यूअल फंड के कैटेगरी को एक्सप्लोर कर सकते हैं और उसमें से जो भी म्यूच्यूअल फंड आपके लिए बेस्ट हो उसको चुन सकते है। उसमें एसआईपी करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
आईए इन सारे प्रोसेस को हम एक वीडियो के माध्यम से देखते हैं।
जब आप किसी भी म्यूच्यूअल फंड पर क्लिक करेंगे तो उस फंड से संबंधित बहुत सारे अमूल्य जानकारी आपको Upstox प्रदान करता है। इन जानकारियों का अच्छे से विश्लेषण करें और एक अच्छे फंड में निवेश करें। यह आपको एक बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा कर देगा।
आईपीओ में निवेश करके upstox से पैसा कैसे कमाए?
आईपीओ में निवेश करके upstox से पैसा कैसे कमाए?
Upstox से पैसा कमाने का तीसरा तरीका है आईपीओ में निवेश करके। IPO को Initial Public Offering कहा जाता है। कोई भी कंपनी जब शेयर बाजार में अपने शेयर को पहली बार लाते हैं तो इसे आईपीओ कहा जाता है।
अक्सर कंपनियां ऐसा अपने विस्तार, पुराने लोन अदायगी, नए ब्रांच की ओपनिंग इत्यादि के लिए करती हैं। कंपनी आईपीओ लाकर बहुत सारा पैसा निवेशकों से लेती है।
यह एक ऐसा समय होता है जब कंपनी शेयर बाजार में पहली बार अपना पांव रखती है और उसके शेयरों में व्यापार शुरू होता है।
निवेशक अकसर अच्छे आईपीओ की तलाश में रहते हैं। क्योंकि अच्छे आईपीओ अक्सर निवेशकों की किस्मत बदल देते हैं।
यदि आप आईपीओ से पैसा कमाना चाहते हैं तो कंपनियों के फंडामेंटल एनालिसिस की जानकारी आपको होनी चाहिए। इसे थोड़ा बहुत अध्ययन करके सीखा जा सकता है। कंपनी का बिजनेस एनालिसिस करें।
देखें कि कंपनी के पास कितनी संपत्ति है, कितने कर्ज हैं, कंपनी का दायित्व कितना है? कंपनी का प्रमोटर कौन है? कंपनी के प्रमोटरों ने कितना पैसा लगा रखा है? इत्यादि अनेक सवालों का उत्तर ढूंढने की कोशिश करें।
जब आपको एक अच्छी कंपनी मिल जाती है तो उसके आईपीओ में निवेश करें। यदि कंपनी का आईपीओ आपको एलॉट हो जाता है तो निश्चित रूप से आप मुनाफे का कारोबार करेंगे।
IPO में नुकसान से कैसे बचे?
IPO में नुकसान से कैसे बचे?
- अक्सर कंपनियां अपने शेयर प्रीमियम पर लाती हैं या अपने शेयर की ऊंची कीमत लगाते हैं ऐसे में निवेशकों को नुकसान होता है।
- आईपीओ बहुत अधिक किस बात पर निर्भर करता है कि मार्केट की कंडीशन कैसी है।
- ब्रोकर एक अच्छी खासी फीस वसूलते हैं आईपीओ में निवेश करने के लिए इससे भी निवेशकों को काफी नुकसान होता है।
- फंडामेंटल एनालिसिस की कमी से लो कंपनियों का विश्लेषण अच्छे से नहीं करते।
ऐसे में दोस्तों आप निवेश करने से पहले इन सारी बातों का अवश्य ध्यान रखें। अच्छी कंपनी में निवेश करें और बहुत सारा पैसा कमाए।
Upstox Refer And Earn से पैसा कैसे कमाए?
Upstox Refer And Earn से पैसा कैसे कमाए?
Upstox में निवेश और व्यापार बहुत आसान है, इसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिए और पैसे कमाए।
क्या आपने सोचा, जब आप Upstox को रेफर करेंगे तो आपको तो रेफर करने के पैसे मिलेंगे परंतु आपके दोस्त को क्या फायदा होगा?
⭐ आपके दोस्त को मिलेंगे ये लाभ:-
✅ Free Demat And Trading Account
✅ 0 Rupees Annual Maintenance Charges (AMC)
✅ Zero commission on mutual fund and IPO investing
✅ Rupees 24 order on brokerage on intraday , currency, commodities and future option
Upstox को 2023 में रेफरल कर के पैसा कैसे कमाए?
Upstox को 2023 में रेफरल कर के पैसा कैसे कमाए?
Upstox 3.0
आप अपने दोस्तों को एप्लीकेशन के रिवार्ड्स और रिफ्रेल्स पेज अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं।
यदि आपके फोन मेंupstox एप्लीकेशन का 3.0 वर्जन का उपयोग कर रहे हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
यदि आप अपने फोन में upstox एप्लीकेशन का 4.0 वर्जन का उपयोग कर रहे हैं तो उन नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. अपने फोन मेंUpstox एप्लीकेशन को 6 डिजिट का पिन इंटर करके लॉगिन कर ले या अपने बायोमेट्रिक से लॉगिन कर सकते हैं।
2. लोगिन करने के पश्चात हमने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड दिखाई देगा जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं।

3.जैसे कि ऊपर दिए गए इमेज में आप लोग देख सकते हैं लेफ्ट साइड कमर में आपके पास एक अकाउंट करा बटन दिया गया है जैसे ही आप वहां क्लिक करेंगे तो आपके पास कुछ इस तरह का डैशबोर्ड ओपन होगा।

4.जैसे कि ट्रेडर्स आप लोग देख रहे होंगे refer and earn का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें और अपने दोस्तों का नाम और मोबाइल नंबर इंटर करके इनवाइट कर दें।
या नीचे दिए गए लिंक को कॉपी करके फेसबुक Youtube या इंस्टाग्राम पर या किसी भी सोशल अकाउंट पर लोगों से अकाउंट ओपन करवा करके आप upstox के रिफेरल प्रोग्राम से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Upstox Partner Program Join karke 2023 Me paise kaise kamaye?
Upstox Partner Program Join karke 2023 Me paise kaise kamaye?
यदी आप upstox का उपयोग करके एक मोटी रकम कमाना चाहते हैं तो आप इसके पार्टनर प्रोग्राम को अवश्य ज्वाइन करें। Upstox ने सबका ख्याल रखा है। जो लोग ब्लॉगर है या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है या मार्केट से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति है जो ऑनलाइन कुछ पैसा कमाना चाहता है या जो फुल टाइम देना चाहता है, उसके लिए Upstox ने अपना पार्टनर प्रोग्राम तैयार किया है।
Benifits Of Upstox Partner Program
- upstox parner प्रोग्राम की मदद से हैं आप कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं
- पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है |
- पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए एक विशेष लिंक नीचे दिया हुआ है। आप उस लिंक के माध्यम से पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।
- जब आप किसी भी कस्टमर को onboard करते हैं, और जब कस्टमर ट्रेड करता है तो उसका कुछ रिवेन्यू upstox आपको देता है
- upstox patner बनकर आप अपने रेफरल द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं|
- upstox ने एक बहुत ही सुंदर आपको डैशबोर्ड दिया है जहां से आप अपने प्रत्येक लीड को अच्छे से मॉनिटर कर सकते हैं|
- upstox ने अपने पार्टनर को एक विशेष सपोर्ट टीम दिया है|
- upstox के द्वारा अपने कस्टमर को लिस्ट को सपोर्ट सिस्टम दिया गया| +91-022-68617610 आप यहां दिए हुए नंबर पर मिस कॉल देकर अपने अकाउंट खोलने में मदद ले सकते हैं|