सैलो वर्ल्ड कंपनी अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी के आईपीओ में 30 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन शुरू हो जाएगा।
आपको 30 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच ही इस आईपीओ के लिए अप्लाई करना है।
आईपीओ का लोअर प्राइस बैंड 617 रुपया तथा Upper प्राइस बैंड 648 रखा गया है।
IPO का मिनिमम लॉट साइज 23 शेयर का है इस कंपनी में रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम ₹14,904 इन्वेस्ट कर सकते हैं
इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1900 करोड रुपए जुटाना चाहती है।
इस आईपीओ के लिए एंकर निवेशक 27 अक्टूबर को सिर्फ एक दिन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सैलो वर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ का मिनिमम एक लॉट रिटेल इन्वेस्टर खरीद सकते हैं और मैक्सिमम 13 लॉट खरीद सकते हैं प्रत्येक लौट में 23 शेयर होंगे|
Cello World Limited कंपनी का प्रमोटर प्रदीप घीसू लाल राठौर , पंकज घीसूलाल राठौर और गौरव प्रदीप राठौर है|
कंपनी वित्तीय वर्ष में 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 30 फ़ीसदी बढ़कर 285 करोड हो गया था
इस कंपनी का करीब 80 फ़ीसदी राजस्व इन हाउस मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन से आता है
LEARN MORE