जो प्रोडक्ट या सर्विसेज किसी विशेष वित्तीय वर्ष में बेची जाती है उसका कुछ मोनेटरी वैल्यू होता है।किसी भी कंपनी के लिए इस इसे रिवेन्यू अथवा सेल कहा जाता है।

Types of revenue कंपनी का रिवेन्यू मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते हैं। 1. Revenue from operations 2.Other income

रेवेन्यू के  विश्लेषण से आप इन चीजों को समझ सकते हैं-

क्या कंपनी का  विकास हो रहा है कंपनी का रेवेन्यू और कंपनी का साइज रेवेन्यू मतलब मजबूत मांग

Revenue VS Profit

किसी कंपनी का रेवेन्यू अधिक है इसका यह अर्थ नहीं है कि कंपनी पैसे कमा  रही है|

टाटा मोटर का एक उदाहरण ले लेते हैं-

टाटा मोटर के सेल को देखिए| 2018 से 21 तक के  रिवेन्यू के डाटा को देखकर क्याअनुमान लगा रहे हैं?

रेवेन्यू तो बहुत अधिक है | परंतु जब हम नेट प्रॉफिट को देखते हैं  तो दंग रह जाते हैं| क्योंकि इतना अधिक रिवेन्यू होने के बावजूद कंपनी लॉस में चल रही है|

LOVE TO LEARN More About Revenue