शेयर बाजार में निवेश करना आसान है।यह तब तक आसान है जब तक आप इसे कठिन नहीं बनाते हैं।
दुनिया का हर व्यवसाय उसके मालिक के ज्ञान और अनुभव पर टिका होता है।
शेयर बाजार में सबसे बड़ी गलती ना सीखने की गलती है।
फाइनेंसियल सुरक्षा -
जब तक आप फाइनेंसियल रूप से अधिक सुरक्षित ना हो अपने पैसे को शेयर बाजार में ना लगाएं।
सही स्टॉक का चुनाव करें
आप कंपनी का value देखें ना की प्राइस।आप सही शहर के चुनाव के लिए उसके फंडामेंटल को देख सकते हैं|
कंपनी का फंडामेंटल जाने-
कंपनी के फंडामेंटल विश्लेषण के लिए आपको एकाउंटिंग का कुछ मूल बातों को जानना होगा| यह काफी बेसिक से चीजें हैं आप आसानी से सीख सकते हैं|
जब भी अब बाजार में पैसे लगाए हैं अटकलों पर पैसे ना लगाएं|उदाहरण- मुझे लगता है यह शेयर 1 वर्ष में 2 गुना हो जाएगा
दूसरों को देखकर अपना पैसा ना लगाएं| अपना फाइनेंसियल स्टेबिलिटी को महत्व दें| आप अपने व्यक्तिगत रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर अपने शेयर का चुनाव करें|
शेयर बाजार में निवेश जब भी करें कम से शुरुआत करें|बाजार के पास बहुत जगह है आपके पैसे को रखने के लिए और समय भी| जल्दबाजी न करें|
मैंने कई लोगों को देखा है कर्ज लेकर निवेश करते हुए|परंतु ऐसे में वे चिंता से ग्रसित हो जाते हैं क्योंकि उन्हें बैंक को प्रत्येक महीने EMI लौटाने होती है
कर्ज लेकर निवेश ना करें:-
शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशक वारेन बफेट की प्रशंसा प्रत्येक आदमी करता है। परंतु उनमें जो पेसेंस था उसको कोई नहीं अपनाता।