Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi

Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi

इनवर्टेड हैमर क्या है ? ( What is Inverted Hammer?)

इनवर्टेड हैमर एक बुलिस रिवर्सल कैंडल है।

यह एक छोटी कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो बाजार में लंबी गिरावट के बाद बनती है। यह एक विश्वसनीय कैंडलेस्टिक पेटर्न है।

यह कार्य तब करता है जब सपोर्ट एरिया में इसका निर्माण होता है। अगर यह कैंडलेस्टिक पेटर्न बीच में बनती है तो इसका कोई ज्यादा महत्व नहीं होता है।

इनवर्टेड हैमर का रंग रेड या ग्रीन हो सकता है| लेकिन इनवर्टेड हैमर का कलर से कोई फर्क नहीं पड़ता है वह ग्रीन हो या रेड हो।

हालांकि अगर इनवर्टेड हैमर का रंग हरा हो तो ज्यादा अच्छा है।

 इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक चार्ट में कहां बनता है ?

इनवर्टेड हैमर कैंडलेस्टिक चार्ट में आपको bottom पर या   सपोर्ट एरिया में देखने को  मिलेगा |इनवर्टेड हैमर यह संकेत देता है कि बाजार में मंदी का दौर खत्म हो रहा है और तेजी का दौर शुरू होने वाला है|

इनवर्टेड  हैमर कभी-कभी कैंडलेस्टिक chart में आपको बीच में भी देखने को मिल सकता है लेकिन उस कैंडल का ज्यादा कोई प्रभाव नहीं रहता है।जबकि इनवर्टर  हैमर अगर bottom पर बनता है तो बायर को स्टॉक को  खरीदने का का  सिगनल मिलता है|

Buyer को सिग्नल मिलने का अर्थ यह नहीं है, बाजार अब तेजी के दौर में जाएगा।

इनवर्टेड हैमर एक संकेत के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसे आप अपनी सेटअप में शामिल करके Buy का एक सिंगल जनरेट कर सकते हैं।

Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi

MAYA SHARES

 INVERTED HAMMER को कैसे पहचाने ?

इनवर्टेड हैमर को पहचाना बहुत ही आसान है|

जब किसी भी कैंडल का ओपन और क्लोज प्राइस आस पास होता है तब रियल बॉडी छोटी बनती है।

ऐसे में आप जब इनवर्टेड हैमर को देखेंगे तो पाएंगे कि इनवर्टेड हैमर का रियल बॉडी बहुत छोटा है और इसकी अपर शैडो  लंबी है|

इनवर्टेड हैमर का अपर  शैडो यह दिखाता है कि Buyers प्राइस को  ऊपर तरफ ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और सेलर्स (Sellers) प्राइस Down ले जाने की कोशिश कर रहा है|

लेकिन सेलर प्राइस को नीचे बंद नहीं करवा पाते हैं|

इनवर्टेड हैमर का जहां ओपन होता है उसके आसपास क्लोज हो जाता है| बायर को यह संकेत मिलता है कि सेलर कमजोर हो रहे हैं  और बायर मजबूत पड़ रहे हैं|

लेकिन कंफर्मेशन को समझना चाहिए |

Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi

MAYA SHARES

इनवर्टेड हैमर को ट्रेड कैसे करें? How to trade inverted hammer?

बाजार में इनवर्टेड हैमर के निर्माण के बाद जो कैंडल बने वह bullish होना चाहिए।

कहने का अर्थ है अगले कैंडल का ओपन प्राइस हैमर के ओपन प्राइस से ऊपर होनी चाहिए या आसपास होना चाहिए।

साथ ही उसका क्लोजिंग प्राइस इनवर्टेड हैमर के ऊपर होना चाहिए।

इसे आप एक संकेत के रूप में ले सकते हैं कि बाजार में तेजी का दौर शुरू हो सकता है।

Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi
Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi

दिए गए इमेज में आप देख सकते हैं के  इनवर्टेड हैमर का  रियल बॉडी बहुत ही छोटा है जब  की अपर शैडो बहुत ही लंबा है।

इनवर्टेड  हैमर में शैडो का लंबा होना बहुत ही अच्छा माना जाता है और यह एक अच्छा  कन्फर्मेशन देता  है ।

किसी भी कंपनी  का शेयर खरीदने से पहले सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस ड्रॉ कर लें।

उसके बाद आप   देखें  की इनवर्टेड हैमर सपोर्ट एरिया में बना है या नहीं बना है।

अगर इनवर्टर हैमर  कैंडल  सपोर्ट एरिया में बना है तो  इनवर्टेड हैमर के रियल बॉडी के हाई  के ऊपर आप Buy कर सकते हैं|

Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi
Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi

ट्रेडर्स आप निफ़्टी बैंक के कैंडलेस्टिक चार्ट में देख सकते हैं कि कैसे रिवर्सल आया है।

निष्कर्ष-

अगर आप निवेशक हैं तो आप इनवर्टेड हैमर को बड़े टाइम फ्रेम पर देखने की कोशिश करें। क्योंकि अगर आपका निवेश लंबे समय के लिए है तो इनवर्टेड हैमर बड़े टाइम टाइम पर अच्छा संकेत देता है।

अगर आप ट्रेडर हैं तो आप छोटे टाइम टाइम पर भी इसका एनालिसिस कर सकते हैं।

बाजार में उतार और चढ़ाव कई चीजों पर निर्भर करता है ऐसे में सिर्फ इनवर्टेड हैमर का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।

जब भी आप इनवर्टेड हैमर का इस्तेमाल करें तो और संकेतों का उपयोग कर के ही करें।

अगर आपको इनवर्टेड हैमर से संबंधित किसी भी प्रकार के संदेह है या ट्रेड संबंधी कोई विचार है तो आप कमेंट बॉक्स में बताएं।

आप हमारे यूट्यूब चैनल माया शेयर्स (Maya Shares) पर भी जाकर अपने संदेह को क्लियर कर सकते हैं।

Download-Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi pdf

Leave a Comment