on door concepts ipo in hindi | On Door Concepts Ipo, Date, Price, Latest Gmp, Subscription Status

Introduction

on door concepts ipo in hindi

ग्रॉसरी और घर की आम जरूरत को पूरा करने वाली कंपनी on door concepts company अपना ipo लेकर आ रही है|

कंपनी का आईपीओ बाजार में उतर गया है।

आईपीओ का प्राइस बैंड ₹208 रखा गया है| कम से कम अप्लाई किए जाने वाले share की संख्या 600 है|

आप 600 के मल्टीप्ल में भी अप्लाई कर सकते हैं|

अप्लाई करने की तिथि 23 अक्टूबर निश्चित की गई है| आप 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 के बीच में अप्लाई कर सकते हैं|

On Door Concepts Company Details

on door concepts company, एक भारतीय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।

कंपनी अपने ग्रोसरी और हाउसहोल्ड आइटम को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म तथा अपने डिपार्टमेंटल स्टोर के द्वारा बेंचती है।

आप नीचे के चित्र में कंपनी के ई-कॉमर्स वेबसाइट को देख सकते हैं।

मैं इसका लिंक भी डाल दिया है आप इसे चेक कर सकते हैं।

on door concepts company profile

on door concepts ipo in hindi

On Door Concepts ltd मुख्य रूप से निम्नलिखित कैटेगरी के प्रोडक्ट को बेचती है।

👍 home and kitchen

👍 fruits and vegetable

👍 grocery and staples

👍 household

👍 beverage

👍 personal care

👍 dairy and bread

👍 branded foods

Mode Of Business Operation

कंपनी अपने ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स के द्वारा भी बिजनेस करती हैं।

कंपनी का ऑफलाइन स्टोर्स खासकर उन इलाकों में स्थापित किया जाता है जहां घनी आबादी हो।

उसे इलाके की ऑनलाइन ऑर्डर्स की पूर्ति भी उन्ही स्टोर्स की मदद से की जाती है।

टेक्नोलॉजी के सहायता से यह कंपनी अपने रियल टाइम इन्वेंटरी को आसानी से चेक कर पाती हैं।

कंपनी का भविष्य में प्लान छोटे शहरों में अपने स्टोर बनाने की है। कंपनी के विचार हैं कि छोटे शहर जब तेजी से आगे बढ़ेंगे तो इसका लाभ कंपनी को मिल सकता है।

on door concepts ipo details

IPo date23 October to 27 October 2023
Listing date Notified soon
Price208 rupees per share
Face value ₹10 per share
lot size600 share
issue size1498800 shares
ExchangeNSE SME
Issue typeFixed price issue ipo

on door concepts ipo date

on door concepts ipo in hindi

on door concepts ipo के लिए 23 अक्टूबर 2023 से आप अप्लाई कर सकते हैं| इस आईपीओ में अप्लाई करने के अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 है| आप अपना एलॉटमेंट स्टेटस 1 नवंबर 2023 को चेक कर पाएंगे|

यदि आपको इस आईपीओ का अलॉटमेंट नहीं मिलता है तो 2 नवंबर 2023 को आपके पैसे आपके खाते में रिफंड कर दिए जाएंगे|

यदि आपको on door concepts ipo अलॉट हो जाता है, तो 3 नवंबर 2023 को आपके डिमैट अकाउंट में शेयर्स को क्रेडिट कर दिए जाएंगे|

कंपनी ने इस स्टॉक की लिस्टिंग की तिथि 6 नवंबर 2023 को निर्धारित की है| इस तिथि से यह कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाएगी|

on door concepts ipo in hindi

IPO open date23 October 2023
IPO close date27 October 2023
Allotment date1 November 2023
Refund date2 November 2023
shares Credit date3 November 2023
Listing date6 November 2023

on door concepts ipo lot size

investor Lot sizeSharesValue
Retail minimum1600124800
Retail Max1600124800
HNI MINIMUM 11200249600

on door concepts ipo subscription status

on door concepts ipo subscription status,

इस कंपनी के आईपीओ को उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है।

आज 25 अक्टूबर तक इस कंपनी का सब्सक्रिप्शन 0.94 गुना ही हो पाया है।

बाजार में कंपनी का डिमांड काम है।

Latest GMP

कंपनी का फिलहाल ग्रे मार्केट प्रीमियम 30 रुपया पर ट्रेड कर रहा है।

अभी आगे आने वाले तीन दिनों में देखते हैं यह कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या रहते हैं।

on door concept Financial Information

आप यहां से कंपनी के एनुअल रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते हैं| वार्षिक रिपोर्ट डाउनलोड करने के बाद आप उनका अध्ययन करें और उसके बाद निवेश का प्लेन करें|

कंपनी के सेल्स का डाटा नीचे दिया हुआ है| यह कंपनी का इनकम स्टेटमेंट है| इसे प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट भी बोला जाता है| यहां से आप कंपनी के प्रॉफिट को चेक कर सकते हैं| क्या कंपनी पैसा बना रही है या लॉस कर रही है| वर्ष 2020 में कंपनी 18 करोड़ के लॉस में थी जो मार्च 2023 में 13 करोड़ की प्रॉफिट हासिल की है|

कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन पिछले 3 सालों से लगभग 15% के आसपास है| कंपनी का सेल्स ग्रोथ भी पिछला वर्ष मात्र 4% grow किया है|

बात करें कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट की तो वह काफी कम है| क्योंकि कंपनी के खर्च ज्यादा है| मैं और भी बहुत सारे आंकड़ों को दिखाया हुआ है| आप इनका अध्ययन अवश्य करें| यह आपको एक बेहतर निर्णय लेने में मदद करेंगे|

Download Annual Report Of On Door Concept Ipo

आप नीचे दिए हुए लिंक से कंपनी का एनुअल रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

पिछले तीन वर्षों का वार्षिक रिपोर्ट यहां दिया हुआ है।

Download

COMPANY NAME >>ON DOOR CONCEPTS LTD
INR (in crores)Mar-20Mar-21Mar-22Mar-23
Sales117183173180
RAW MATERIAL EXPENCE113160148152
GROSS PROFIT4232528
GROSS PROFIT MARGIN3.40%12.70%14.30%15.70%
SALES GROWTH-32.50%56.20%-5.20%4.00%
Operating Profit-16114
OPM %-47%-105%88%189%
Other Income40013
OTHER INCOME GROWTH-31.00%-88.40%-53.70%6747.40%
EBITDA-121217
EBITDA MARGIN-50.00%-109.30%37.40%977.80%
Interest-2-4-3-1
OPERATING PROFIT TO INTREST %-14.26%475.68%250.36%16.42%
Depreciation-3-3-4-3
GROSS PROFIT TO DEPRICIATION81%13%16%12%
Profit before tax (PBT)-18-5-613
Tax0000
Profit after tax (PAT) / Net Profit-18-5-513

Balance sheet on door concept ipo

Mar 2019Mar 2020Mar 2021Mar 2022Mar 2023
Share Capital +12224
Reserves-64-67-63-6847
Borrowings +661081121121
Other Liabilities +459153238
Total Liabilities4753667890
Fixed Assets +2928313648
CWIP00000
Investments00000
Other Assets +1825344242
Total Assets4753667890

cash flow statement of on door concept

नीचे मैंने कंपनी का कैश फ्लो स्टेटमेंट दिखाया है| आप इसका एनालिसिस कर सकते हैं और यह आपको बेहतर निर्णय लेने में काफी मदद करेगा|

INR (in crores)Mar-19Mar-20Mar-21Mar-22Mar-23
Cash from Operating Activity (CFO)-7-52-41221
Cash from Investing Activity (CFI)-5-2-7-8-14
Cash from Financing Activity (CFF)11569-3-7
Net Cash Flow (CFO + CFI + CFF)01-100
Cash & Equivalent at the end of year02001
Profit After Tax (PAT)-35-18-5-513
Cash from Operating Activity (CFO)-7-52-41221
CFO/PAT (atleast 80%)501%34%136%-44%63%
CAPEX3227915
Free Cash Flows (FCF)-39-54-1136
Re-investment (Capex/CFO)-462%-3%-176%72%72%

on door concept ipo objectives

कंपनी का आईपीओ लाने के पीछे दो उद्देश्य हैं

  • कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल को बढ़ाना चाहते हैं
  • कंपनी के कुछ कॉर्पोरेट वर्क और उद्देश्य हैं जिसकी पूर्ति करना है।

निष्कर्ष: on door concepts ipo in hindi

on door concept ipo , से संबंधित जो भी आंकड़े हैं मैंने उसे आपके समक्ष प्रस्तुत कर दिया। बाजार के रुझान को देखना है और साथ ही साथ अपने निवेश जोखिम को भी समझना है। क्योंकि इस आईपीओ में आम निवेशक का भी काफी मोटा पैसा लग रहा ऐसे में आप अपनी रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार ही निवेश का मन बनाएं। कंपनी के बारे में मैं समय-समय पर अपडेट लाता रहूंगा इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं।

on door concepts ipo in hindi

इस ipo में Apply करने की अंतिम तिथि 27 october है। आप 23 october से 27 october के बीच में इस on Door Concepts Ipo ke liye Apply कर सकते हैं।

On door concepts Ltd कंपनी होम और किचन , fruits and vegetables, grocery and staples, household, beverage, personal care, diary and bread, branded foods.

On door concepts Ltd IPO date 23 October to 27 October 2023.

On door concepts IPO लिस्टिंग डेट अभी नहीं दिया गया है जैसे ही लिस्टिंग डेट निकलता है तो हम लोग अपने पोस्ट के साथ अपडेट कर देंगे अगर आप मेरे टेलीग्राम ज्वाइन नहीं किए हैं तो आप टेलीग्राम ज्वाइन कर ले ताकि आपके सारे लेटेस्ट न्यूज़ आपको मिलता रहे।

On door concepts ipo ₹208 पर शेयर के हिसाब से आपको पैसा लगेगा।

On door concepts IPO का फेस वैल्यू ₹10 पर शेयर है।

On door concept लौट साइज 600 शेयर का है।

On door concepts आईपीओ का ओपनिंग डेट 23 अक्टूबर 2023 है|

On door concepts आईपीओ का क्लोजिंग डेट 27 अक्टूबर 2023 है।

विजिट On door

Leave a Comment