Tips For Share Market In Hindi

 

Tips For Share Market In Hindi

(शेयर मार्केट टिप्स इन हिंदी)

 शेयर बाजार में निवेश करने से पहले, मैं आपको शेयर बाजार के कुछ गोल्डन टिप्स देने वाला हूं।

शेयर बाजार में निवेश करना आसान है।यह तब तक आसान है जब तक आप इसे कठिन नहीं बनाते हैं।

tips for share market in hindi-Maya Shares
tips for share market in hindi-Maya Shares

तो चलिए आज बात करते हैं शेयर बाजार के कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में,

जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं तो आप एक बेहतरीन और सफल निवेशक बन सकते हैं। 

शेयर बाजार को सीखे एवं समझे:-

शेयर बाजार में सबसे बड़ी गलती ना सीखने की गलती है। आमतौर पर देखा जाता है,

कि आप बाजार से पैसे बहुत कमना चाहते हैं परंतु इसे आप सीखने से बचते हैं।

दुनिया का हर व्यवसाय उसके मालिक के ज्ञान और अनुभव पर टिका होता है।

आपका भी व्यवसाय आपके ज्ञान और अनुभव पर निर्भर है। कृपया अपने ज्ञान और अनुभव को बढ़ाते रहिए।

आपको सफल निवेशक बनने से कोई नहीं रोक सकता।

 

tips for share market in hindi-Maya Shares
tips for share market in hindi-Maya Shares

 

आपके पास समय की कमी हो सकती हैं। आप ज्यादा नहीं रोजाना के 1 घंटे निकाल लीजिए।

इस समय में आप शेयर तथा कंपनी का विश्लेषण कर सकते हैं।

अगर आपको शेयर तथा कंपनी का विश्लेषण करना नहीं आता है तो आप इसे सीख सकते हैं।

जब तक आप बाजार को समझेंगे नहीं,

किसी भी कंपनी की विश्लेषण करना सीखेंगे नहीं, तब तक बाजार से पैसे कमाने कठिन है।

कंपनी का रिसर्च और प्लानिंग करें:-(Tips For Share Market In Hindi)

आप बाजार में शेयर कैसे खरीदते हैं? किस आधार पर आप शेयर का चुनाव करते हैं?

शेयर खरीदने से पहले आप कंपनी के बारे में क्या जानते हैं?

क्या यह शेयर आपके लिए सही है? क्या आपने कंपनी के बारे में विश्लेषण किया है?

क्या आप कंपनी के अच्छाइयों और बुराइयों को जानते हैं?

क्या आप किसी के कहने से शेयर खरीदते हैं?

इस तरह के अनेक प्रश्न हो सकते हैं।

tips for share market in hindi-Maya Shares
tips for share market in hindi-Maya Shares

किसी भी शेयर को खरीदने से पूर्व आप इन प्रश्नों को खुद से पूछें।

क्योंकि इन प्रश्नों के उत्तर से ही आप सही रिसर्च और प्लानिंग कर पाएंगे।

 

आप निवेश करने से पूर्व कंपनी का विश्लेषण करें। कंपनी के विश्लेषण के पश्चात आप निवेश की योजना बनाएं।

आपके निवेश की योजना में यह बात शामिल हो सकती है कि आप अपना कितना पैसा किस कंपनी में लगाना चाह रहे हैं।

 

समय का चुनाव करें। आप कब निवेश करना चाहते हैं यह बात अपनी योजना में शामिल करें।

मेरे अनुसार आप लगातार निवेश की योजना बनाएं।

tips for share market in hindi

 

किसी भी कंपनी को सस्ता में खरीदना और महंगे होने पर बेचना आपके विश्लेषण का भाग होना चाहिए।

 

बाजार चाहे बड़े बुल रन में हो या बियर फेज में। बाजार में हर समय अवसर उपलब्ध है

अपनी आवश्यकता को समझें:-(Tips For Share Market In Hindi)

अपनी आवश्यकता को समझे से मेरा तात्पर्य है अपने व्यक्तित्व के अनुसार निवेश करें। आपकी जरूरत क्या है?

क्या आप लगातार आय चाहते हैं? या आपको आपके कैपिटल पर बेहतर रिटर्न मिले?

या आप अपने पैसे को काफी सुरक्षित रखना चाहते हैं भले ही रिटर्न कब मिले? या आप अपने पैसे को कई गुणा करना चाहते हैं?

 

जिस तरह हम बाजार जाते हैं और अपनी आवश्यकता की चीजें खरीदते हैं।

उसी तरह से शेयर बाजार में भी आप अपनी आवश्यकता की चीजें ही खरीदें।

अगर आपको लगातार आय की जरूरत है तो आप वैसे शेयर का चुनाव कर सकते हैं जो अच्छे डिविडेंड देते हो।

high dividend yield stocks

 

अगर आप अपने कैपिटल पर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप मिड कैप स्टॉक्स का चुनाव कर सकते हैं,

NIFTY MID CAP PROGRESS 

tips for share market in hindi

अगर आपका योजना अपने पैसे को सुरक्षित रखने का है, कोई भी वजह हो सकती है,

तो आप लार्ज कैप (large cap) कंपनियों का चुनाव कर सकते हैं।

 निवेश का लक्ष्य निर्धारित करें:-(Tips For Share Market In Hindi)

आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने लिए निवेश का लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। अगर आपका लक्ष्य छोटे समय का निवेश है तो  मेरी सुझाव से आप इक्विटी में निवेश करने से बचें। क्योंकि इक्विटी में लंबे समय का निवेश आपको बहुत ही बेहतर रिटर्न देगा। कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दें।

  • TIPS FOR SHARE MARKET IN HINDI

    (Tips For Share Market In Hindi)

  • अगर आप रिस्क को लेकर चिंतित रहते हैं तो आप लार्ज कैप के शेयर में 5 वर्ष या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश कर सकते हैं।
  • अगर आप में ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता है तो आप लंबे समय के निवेश में छोटी कंपनियों और मिडकैप कंपनियों का चुनाव कर सकते हैं।
  • अगर आप 3- 5 वर्ष के लिए निवेश कर रहे हैं और आप कम रिस्क लेकर बड़े कैपिटल की कंपनियों में निवेश कर सकते हैं जो डिविडेंड भी देती हों।
  • कम समय के निवेश के लिए स्टॉक में निवेश करना सही नहीं है। शेयर बाजार के जगह पर आप सेविंग अकाउंट या मनी मार्केट फंड में  निवेश कर सकते हैं।

 

 रिस्क को मैनेज  करना सीखें:-(Tips for share market in hindi)

 

दोस्तों एक कहावत है जितना बड़ा रिटर्न उतना बड़ा रिस्क। अगर आप अपने पैसे पर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो आपको ज्यादा रिस्क लेना पड़ेगा। वरना कम रिटर्न से संतुष्ट होना पड़ेगा।

शेयर बाजार में अनेकों तरह के रिस्क हैं, जैसे -Interest rate risk,Inflation risk,Emotional risk,Personal risk,Political and government risk, financial risk.

 

 

इन सभी रिस्क के बारे में हम अलग से बात करेंगे। आप अपने रिस्क को मैनेज करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव अपना सकते हैं।

  • ज्ञान हासिल करना -आपको अपने ज्ञान और अनुभव बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना होगा। क्योंकि यही आपको एक सफल निवेशक बना सकता है।
  • अभ्यास करना -practice makes a man perfect आपने शायद यह वाली कहावत तो सुनी ही होगी। यह सत्य भी है। आपको अभ्यास बढ़ाने होंगे, जब तक कि आप एक सफल निवेशक ना बन जाए।

आप साइकिल चलाने पर कई किताबें पढ़ सकते हैं परंतु जब तक आप साइकिल चलाने का अभ्यास नहीं करेंगे आपका सफल होना मुश्किल है।

 

  •  फाइनेंसियल सुरक्षा -जब तक आप फाइनेंसियल रूप से अधिक सुरक्षित ना हो अपने पैसे को शेयर बाजार में ना लगाएं। आप अपने मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जो पैसे रखे हो उसको भी शेयर बाजार में लगाने से बचें।
  • अपने सारे पैसे किसी एक ही स्टॉक में ना लगाएं। अलग-अलग सेक्टर के अलग-अलग कंपनियों में निवेश करें।

 

 सही स्टॉक का चुनाव करें:-(Tips For Share Market In Hindi)

सही स्टॉक के चुनाव से मेरा तात्पर्य है कि आप  कंपनी का  value देखें ना की प्राइस।आप सही शहर के चुनाव के लिए उसके फंडामेंटल को देख सकते हैं|

 

 आप किसी भी शेयर को चुनने से पहले उसकी profit,asset,liability,income,Book value, market value, intrinsic value, aur news value, different types of ratio,ex.-P/E Ratio, debt to equity ratio,Income statement, balance sheet cash flow statement,इत्यादि का विश्लेषण अच्छे से कर ले|

 

 अगर विश्लेषण के पश्चात लगता है कि यह शेयर चुनाव करने लायक है तब आप उस शेर को उचित कीमत पर खरीदने का विश्लेषण करें| क्योंकि सही शेयर भी गलत प्राइस पर गलत परिणाम दे जाता है| या कम रिटर्न से आप को संतुष्ट करना पड़ता है 

 

 कंपनी का फंडामेंटल जाने-(Tips For Share Market In Hindi,Maya Shares)

 

 सही शेयर के चुनाव के लिए कंपनी का फंडामेंटल विश्लेषण बहुत जरूरी है|

आप इसके लिए अपनी एक्सल शीट बना सकते हैं|

आप इस काम के लिए स्क्रीनर की वेबसाइट को visit कर सकते हैं|

(TIPS FOR SHARE MARKET IN HINDI)
(Tips For Share Market In Hindi,Maya Shares)

 

आप जब भी  एक्सेल शीट बनाएं सेक्टर के आधार पर बनाएं|

 बीते वर्षों के कंपनी के डाटा को इकट्ठा करें और उनका विश्लेषण करें|

 

 

3 से 4 वर्षों का डाटा पर्याप्त है| आप चाहे  तो एक्सेल शीट में फॉर्मूला का उपयोग कर सकते हैं| यह आपके काम को आसान बना देगा|

 कंपनी के फंडामेंटल विश्लेषण के लिए आपको एकाउंटिंग का  कुछ मूल बातों को जानना होगा| यह काफी बेसिक से चीजें हैं आप आसानी से सीख सकते हैं| आपको अकाउंटिंग में सीए(CA) बनने की जरूरत नहीं है|

लंबी अवधि का निवेश करें-(INVEST FOR LONG TERM),Maya Shares

लंबे समय के निवेश  के  लिए अगर सबसे अच्छा साधन कोई है  तो वह है स्टॉक| इसे आप किसी भी दूसरे क्षेत्र में किए गए निवेश से तुलना कर सकते हैं|

tips for share market in hindi

 आप ऊपर दिए हुए चित्र में देख सकते हैं| यह nifty50 का 5  वर्षों का प्रदर्शन है| आप इसे गूगल में आसानी से चेक कर सकते हैं|

विगत 5 वर्षों में  शेयर बाजार  ने  असामान्य प्रदर्शन  किया है |

 

आप नीचे दिए हुए SENSEX  का चार्ट (Chart) देख सकते हैं|

tips for share market in hindi

 

  यह अलग-अलग bond  का विगत 5 वर्षों का प्रदर्शन है| आप अपने विश्लेषण में इन सब चीजों की जांच कर सकते हैं| 

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स(Tips For Share Market In Hindi)

tips for share market in hindi

 

 

 निवेश को विविधता पूर्ण बनाएं:-(Tips For Share Market In Hindi)

यह सच है कि शेयर बाजार में असामान्य प्रदर्शन किया है|परंतु इन वर्षों में कई कंपनियां दिवालिया हो चुकी हैं|

 जो कंपनियां दिवालिया हुई उनमें शेयरधारकों ने करोड़ों अरबों रुपए गवाएं|

tips for share market in hindi

आप ऊपर रिलायंस कम्युनिकेशन का चार्ट देखरहे हैं|  इस शेयर ने  ₹700  के  सर्वोत्तम प्राइस को छुआ और आज यह ₹4 के भाव पर बिक रहा है|

कंपनी दिवालिया होगई|

ऐसे अनेकोंउदाहरण है जैसे दीवान हाउसिंग फाइनेंस| आप इसे  खुद चेक कर सकते हैं|

 

 इस समस्या का समाधान क्या है?

 इसका समाधान है निवेश को विविधता पूर्ण बनाना|अलग-अलग व्यवसाय में काम करने वाली अलग-अलग कंपनी में पैसे लगाएं|

 

विभिन्न  इंडस्ट्री को शेयर चुनने का आधार बनाएं| एक ही इंडस्ट्री के अलग-अलग share में पैसा ना लगाएं|

 

 उदाहरण – अगर आपने बैंकिंग इंडस्ट्री में एचडीएफसी के शेयर खरीदे हैं, तो आप बैंकिंग इंडस्ट्री को छोड़कर, किसी अन्य इंडस्ट्री में पैसा लगा सकते हैं| 

 

 पोर्टफोलियो कैसे बनाए?:-(Tips For Share Market In Hindi)

 पोर्टफोलियो बनाना  निवेश के जोखिम को कम करने का एक  बेहतर साधन है| आप अपने पोर्टफोलियो को विविधता पूर्ण  बनाएं|

 किसी भी एक संपत्ति में पैसे लगाने से बचें| 

 पोर्टफोलियो को विविधता पूर्ण बनाने के लिए आप शेयर, बॉन्ड, म्यूच्यूअल फंड, डेट (debt) फंड  आदि में पैसे लगा सकते हैं|

 

 लालच  को नियंत्रित करें:-(Tips For Share Market In Hindi)

शेयर बाजार में आप को सबसे ज्यादा खतरा अगर किसी से है, तो वह आपको खुद से हैं| 

 

tips for share market in hindi जिस तरह से कोई भी  व्यक्ति जन्म लेता है जवान होता है और प्रौढ़ावस्था में पहुंच जाता है| और उसके कार्य करने की क्षमता घट जाती है| 

उसी तरह से कंपनियां भी जन्म लेती हैं जवान होती हैं और अंततः अपनी प्रौढ़ावस्था में पहुंच जाते हैं| 

और ऐसी स्थिति में उनसे बेहतर रिटर्न हमें नहीं मिल पाता है| 

अतः अपने निवेश को समय के अनुसार मुनाफे में बदलना भी बहुत जरूरी होता है|

 

 क्योंकि शेयर बाजार लालच और भय का खेल है| जैसे ही डर खत्म होगा लालच बढ़ जाती है लालच खत्म  होता है डर बढ़ जाता है| दोनों एक दूसरे के समानांतर चलते हैं 

 निवेशक बने सट्टेबाजी से बचें:-(Tips For Share Market In Hindi)

निवेशक कैसे बने?

जब भी अब बाजार में पैसे लगाए हैं अटकलों  पर पैसे ना लगाएं|

 

 उदाहरण- मुझे लगता है यह शेयर 1 वर्ष में  2 गुना हो जाएगा| मेरे एक मित्र ने  ऐसा बोला है| सब लोग इसी शेयर के बारे में बात कर रहे हैं|

 

इस तरह की बातों में आकर आप शेयर में पैसे ना लगाएं| अगर किसी ने आपको किसी शेयर का सुझाव दिया है,तो आप उसका विश्लेषण खुद से करें| 

 दूसरों को देखकर पैसा ना लगाएं:-(Tips For Share Market In Hindi)

दूसरों को देखकर अपना पैसा  ना लगाएं| अपना फाइनेंसियल स्टेबिलिटी को महत्व दें| आप अपने व्यक्तिगत रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर अपने शेयर का चुनाव करें|

 

 आप अपनी जरूरत के आधार पर भी अपने शेयर का चुनाव कर सकते हैं| अगर आप युवक हैं, तो आप अपनी जरूरतों को कम करके अपने कुछ पैसे को, अपनी क्षमता अनुसार छोटे कैपिटल की कंपनियों में लगा सकते हैं| 

 

यह भी कंपनियां हैं, जो भविष्य में रिलायंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(TCS),WIPRO, जैसी कंपनियां बनने की क्षमता रखती हैं 

 कम से शुरुआत करें:-(Tips For Share Market In Hindi)

 शेयर बाजार में निवेश जब भी करें कम से शुरुआत करें| 

बाजार के पास बहुत जगह है आपके पैसे को रखने के लिए और समय भी| जल्दबाजी न करें|

 

कम पैसे लगाकर ज्यादा से ज्यादा अनुभव लेने की कोशिश करें| बाजार में अवसर हमेशा उपलब्ध रहेंगे| 

 कर्ज लेकर निवेश ना करें:-(Tips For Share Market In Hindi)

मैंने कई लोगों को देखा है कर्ज लेकर निवेश करते हुए|

 परंतु ऐसे में वे चिंता से ग्रसित हो जाते हैं क्योंकि उन्हें बैंक को   प्रत्येक महीने एक निश्चित राशि EMI  के रूप में लौटाने होती है|

 हो सकता है शेयर बाजार उस समय अच्छा प्रदर्शन न कर रहा हो| यह भी हो सकता है कि उनके पास उस समय पर्याप्त पैसे ना हों और उन्हें अपने शेयर को  बेचना पड़ जाए|

 अतः आपसे निवेदन है कृपया करके लेकर कभी भी शेयर बाजार में निवेश ना करें जब तक कि आप ज्यादा सक्षम ना हो|

शेयर मार्केट न्यूज़:-(Tips For Share Market In Hindi)

 शेयर बाजार में NEWS का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है|आपने तो कोरोना वायरस के समय का समाचार सुना ही होगा।कोरोनावायरस के समय भय इतना अधिक था कि शेयर बाजार क्रैश (crash) हो गया।

शेयर बाजार में nifty 50 अपने सर्वोच्च स्तर 12430 से नीचे गिर कर 7500 तक आ गया।

बाजार में करीब 5000 अंक की गिरावट दर्ज हुई और वह भी 1 महीने के भीतर।

TIPS FOR SHARE MARKET IN HINDI

 

आपने यह तो देख ही लिया कि किस तरह से न्यूज़ बाजार की दिशा को निर्धारित कर दे रहा है। परंतु आज की सच्चाई को अगर देखें तो बाजार कोरोनावायरस के समय के 12430 के लेवल से 6000 अंक ऊपर 19 October 2021 को बाजार ने 18604 रुपया के अपने सर्वोत्तम स्तर को छुआ।

बाजार ने महज 1 वर्ष के भीतर असामान्य रूप से तरक्की की और लोगों के पैसे को कई गुना कर दिया। यह मायने नहीं रखा कि आपने क्या खरीदा, आपने जिस भी शेयर को चुना वह बुल ट्रेंड में भाग लिया। और आपको एक अच्छा मुनाफा कमा कर दिया।

बाजार में अच्छे और बुरे समाचार आते रहते हैं आपको इनसे घबराना नहीं है। जब भी बुरा समाचार आए और बाजार में काफी अधिक गिरावट देखने को मिले आप अच्छे शेयरों में पैसे का निवेश कर सकते हैं।

मैं यहां अच्छे शेयर उन शेयरों को कह रहा हूं जो फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत हैं। क्योंकि ऐसा देखा गया कि जो शेयर फंडामेंटल तौर पर मजबूत है उन्होंने बाजार में सबसे जल्दी रिकवरी हासिल की।

जो कंपनियां छोटी थी वह या तो डूब गई या काफी अधिक कमजोर हो गई। जो मुनाफा कमाने में असमर्थ सी रह गई और अपनी साख बचाने में लग गई।

  धैर्य बनाए रखें:-(Tips For Share Market In Hindi)

शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशक वारेन बुफेट की प्रशंसा प्रत्येक आदमी करता है। परंतु उनमें जो पेसेंस था उसको कोई नहीं अपनाता। आप किसी की प्रशंसा करके उसको गुणों को नहीं अपना सकते हैं, आप उनके गुणों को अपनाएं और आपको फायदा हो तो प्रशंसा अवश्य करें।

शेयर बाजार में धैर्य या पैशंस का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है आपको धैर्य कायम करना होगा तभी बाजार में सफल होंगे। आपने यह तो देख ही लिया कि किस तरह से न्यूज़ बाजार को गिरा सकता है और बाजार को चढ़ा सकता है।

ऐसी स्थिति में धैर्य को बनाए रखें आपने जो विश्लेषण किया है उस पर भरोसा रखें, तथ्यों पर भरोसा रखें लोगों के कहने पर ना जाएं अपने आप पर भरोसा रखें।

निष्कर्ष (conclusion) (Tips For Share Market In Hindi):-

इन सारी बातों का निष्कर्ष यह है कि आप सीखें। आप सीखे, अभ्यास करें कम से शुरुआत करें जोखिम को नियंत्रित करने का तरीका अपनाएं और निवेश करें। सर्वप्रथम सीखने के लिए निवेश करें।

तैराकी सीखने के लिए तराक को जल में उतरना ही पड़ता है। बिना जल में उतरे कोई तैराकी नहीं सीख सकता है उसी तरह जब तक आप निवेश करेंगे नहीं शेयर बाजार को समझना मुश्किल होगा।

जोखिम को कम करने हेतु सुझाए गए उपायों का उपयोग करें। अगर आप नए हैं तो उन कंपनियों में निवेश करें जिनका मार्केट कैप बड़ी है। अपने निवेश को विविधता पूर्ण बनाने पर जोर दें।

और सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि अपना ख्याल रखें। शेयर बाजार को अपने आप पर हावी ना होने दें। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। समय की कीमत को समझें।

Thanks for visiting

Please write a comment if you liked the post.

 

 

4161106

Options Trading For Beginners In Hindi